अमेजऩ ने आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी

उदयपुर। अमेजऩ इंडिया ने अपने प्रमुख इवेन्ट, सम्भव, के शुरुआती सत्र में एसएमबी डिजिटलीकरण, कृषि और हेल्थकेयर में टेक्नोलॉजी इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्टार्टअप्स और एंट्रेप्रेन्योर्स में निवेश करने के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अमेजऩ सम्भव वेंचर फंड की घोषणा की। वेंचर फंड टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्टअप्स में निवेश करेगा जो डिजिटल इंडिया की संभावनाओं को साकार करने के लिए उत्सुक एवं संवेदनशील हैं। वेंचर फंड विशेष रूप से एसएमबी (लघु और मध्यम बिजनेस) को डिजिटाइज़ करने के लिए सर्वोत्तम विचारों को प्रोत्साहित करने, किसानों की उत्पादकता में सुधार करने के लिए कृषि में इनोवेशन करने और उन्हें उपभोक्ताओं के लिए भारत के खेतों से सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करने और सभी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए सार्वभौमिक और गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर तक उनकी पहुंच बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इसके अलावा, अमेजऩ ने लोकल शॉप्स ऑन अमेजऩ प्रोग्राम के माध्यम से 2025 तक अमेजऩ इंडिया मार्केटप्लेस पर 1 मिलियन ऑफलाइन रिटेलसेलर्स और नेबरहुड स्टोर्स को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और उनको ऑनलाइन लाने की योजना की घोषणा की। इसी इवेंट में, अमेजऩ ने 2025 तक भारत के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के 8 राज्यों से 50,000 कारीगरों, बुनकरों और छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन लाने और उस क्षेत्र से चाय, मसाले, शहद जैसे प्रमुख वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘स्पॉटलाइट नॉर्थ ईस्ट’ पहल की भी शुरुआत की।
 एडब्ल्यूएस सीईओ और अमेजऩ के आगामी सीईओ, एंडी जेसी, और अमेजऩ इंडिया के ग्लोबल सीनियर वीपी और कंट्री हेड, अमित अग्रवाल के बीच अमेजऩ सम्भव में एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान की गई, जहाँ उन्होंने भारत के लिएअनंत संभावनाओं को साकार करने के प्रति अमेजऩ की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराया। अमित अग्रवाल ने कहा कि 2020 में, हमने 2025 तक 10 मिलियन एसएमबी को डिजिटाइज़ करने, 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात को सक्षम करने और 1 मिलियन नौकरियां पैदा करने की प्रतिज्ञा की थी। अपनी पहल के माध्यम से, हम डिजिटल इंडिया के लिए संभावनाओं को साकार करने में उत्प्रेरक और पार्टनर बनने, और माननीय पीएम द्वारा वयक्त किये गये आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेजऩ सम्भव वेंचर फंड के लॉन्च का लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ विचारों को सामने लाना और देश के एंट्रेप्रेन्योर्स को इस दृष्टिकोण में भागीदार बनाना है। इसके अलावा अमेजन डॉट इन पर 1 मिलियन ऑफ़लाइन शॉप्स को शामिल करने और नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की पहल से डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में तेजी आएगी।

Related posts:

Hindustan Zinc Building Self-Sufficient Rural Economies through Dairy Farming

Stellantis Announces Key Leadership Appointments for India &Asia Pacific Region

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA

PM Narendra Modi inaugurates Girnar Ropeway

जिंक द्वारा जावर क्षेत्र के 28 गावों में स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल वेन का शुभारंभ

मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग की तैयारियां पूर्ण

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन 29 सितंबर को

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी

प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च

Aditya Birla Group Cement Flagship Company, UltraTech Cement announces Rs. 5,477 crores investment t...

वीरविनोद ग्रंथ में संगृहीत संस्कृत प्रशस्तियों का भावानुवाद