एएमई दौसा लक्ष्मीचंद मीणा जून माह के बेस्ट परफॉर्मर

निदेशक खान ने जारी किया सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन
उदयपुर।
राज्य के खान विभाग द्वारा सहायक खनिज अभियंता दौसा लक्ष्मीचंद मीणा को जून माह का बेस्ट परफॉर्मर अधिकारी घोषित किया है। निदेशक खान एवं पेट्रोलियम भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विभाग द्वारा नवाचार अपनाते हुए खान विभाग के 50 कार्यालयों में कार्य निष्पादन को लेकर स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा स्थापित करते हुए प्रतिमाह माह का बेस्ट परफॉर्मर अधिकारी घोषित करने का निर्णय किया है। चयन के लिए पूरी तरह से निष्पक्ष व ऑब्जेक्टिव प्रक्रिया अपनाई गई है। श्री मीणा को निदेशक खान द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खान विभाग में उत्तरोत्तर कार्य निष्पादन के लिए जहां एक और खान सचिव श्रीमती आनन्दी द्वारा प्रति शुक्रवार सचिवालय में विभाग के कार्मिकोें के साथ मॉनिटरिंग का सिस्टम को चाक चौबंद करती हैं वहीं विभाग द्वारा अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए माह का बेस्ट परफॉर्मर अधिकारी घोषित कर प्रमाण पत्र से सम्मानित करने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 100 नंबर का वस्तुनिष्ट (ऑब्जेक्टिव) फोरमेट तैयार किया गया हैं जिसमें लक्ष्यानुसार राजस्व वसूली के लिए 40 अंक, प्लॉट डेलिनियेशन के लिए 20 अंक, पुरानी बकाया वसूली के लिए 15 अंक, अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 15 अंक और संपर्क पोर्टल प्रकरणों के निष्पादन के लिए 10 अंक तय किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जून माह की परफॉर्मेंस के आधार पर सहायक खनि अभियंता श्री लक्ष्मीचंद मीणा 100 में से 66 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे हैं वहीं राजसमंद प्रथम 64 और कोटपुतली 63 अंक लेकर बेस्ट परफोरमर की दौड में आगे रहे हैं। विभाग द्वारा प्रतिमाह एक अधिकारी को ही बेस्ट परफॉर्मर घोषित करने के निर्णय के अनुसार एएमई दौसा ने नवाचार आरंभ होने के बाद पहले बेस्ट परफॉर्मर बने हैं। बेस्ट परफॉर्मर की दौड़ में अतिरिक्त निदेशक जयपुर बीएस सोढ़ा और एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत का कार्यक्षेत्र आगे रहा है और पहले तीन स्थानों में से दो पर जयपुर क्षेत्र आगे रहा है।
यह व्यवस्था अधिकारियों को बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। माना जाना चाहिए कि इसके आगे और भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

Related posts:

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...

श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

केनरा बैंक 50 दिव्यांगों को लगवाएगा कृत्रिम हाथ-पैर

Hindustan Zinc signs on Ultra-RunnerSufiya Sufi as BrandAmbassador

स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा तृतीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

‘सेकंड इनिंग’ वर्कशॉप आयोजित

आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

हिन्दुस्तान जिंक की ‘सखी‘ लीडर्स फॉर सोशल चेंज अवार्ड से सम्मानित

ययाति नाटक के कलाकारों का सराहनीय अभिनय

उप मुख्यमंत्री ने गोगुन्दा में प्रताप राजतिलक स्थली को किया नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *