उदयपुर। पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं फेकल्टी के लिए ऑनलाइन रिसर्च वेबिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सेलम, तमिलनाडू की डॉ. रीना रेचल जॉन ने विद्यार्थियों को रिसर्च टॉपिक के चुनाव से सम्बंधित गुरू सिखाए। दूसरे मुख्य वक्ता चेन्नई के डॉ. श्याम सिवासामी ने रिसर्च में प्रयोग किए जाने वाले स्टेटिसटिकल तरीकों के उपयोग से अवगत कराया। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न डेन्टल कॉलेजों के कुल 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल डॉ. भगवानदास राय, डॉ. कैलाश असावा, डॉ. मृदुला सहित अन्य दन्त चिकित्सक मौजूद रहे।
दंत चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रिसर्च वेबिनार आयोजित
![](https://thetimesofudaipur.com/wp-content/uploads/2022/04/SS-1-260x116.jpg)