आशा महिला दुग्ध उत्पादक संघ ‘डेरी नवाचार पुरस्कार’ से सम्मानित

उदयपुर। आशा महिला दुग्ध उत्पादक संघ ने हाल ही में पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय डेरी फेडरेशन का प्रतिष्ठित ‘डेरी नवाचार पुरस्कार’ प्राप्त किया। यह पुरस्कार उन्हें दूध के संधारणीय प्रसंस्करण की पहल के लिए प्रदान किया गया। एनडीडीबी और एनडीडीबी डेरी सर्विसेज के चेयरमैन डॉ. मीनेश शाह ने आशा महिला एमपीओ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला नेतृत्व वाले संगठन द्वारा यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतना गर्व का विषय है। न केवल यह भारत के ‘विश्व की डेरी’ बनने के मिशन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि महिलाओं को सशक्त करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। पिछले वर्ष तिरुपति स्थित श्रीजा दुग्ध उत्पादक संघ को मिले पुरस्कार के बाद यह लगातार दूसरा अवसर है, जब महिला उत्पादकों के स्वामित्व वाले उपक्रमों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत का अद्वितीय लघु इकाई सिस्टम हमारी जलवायु और बिजली की अविश्वसनीय आपूर्ति के कारण बड़ी मात्रा में सुप्रचालन संबंधी (लोजिस्टिकल)चुनौतियां पेश करता है, जिसके कारण दूध की गुणवत्ता प्रभावित होती है। आशा एमपीओ का अनौखा चिलर अद्वितीय थर्मोडायनामिक डिजाइन के कारण 250 लीटर/ प्रति घंटे की दर से दूध को ठंडा करता है, जो ऊर्जा की न्यूनतम खपत में ऊष्मा का अधिकतम अंतरण (ट्रांसफर) करता है। यह नवाचार इसप्रक्रिया से निकले गर्म पानी को खाद्य सुरक्षा नियमों के अनुसार सफाई के लिए इस्तेमाल कर भूमिगत जल को बचाने के साथ-साथ स्वच्छता और सुरक्षामानकों को भी प्रोत्साहित करता है। इसमें बिजली छत पर लगे सौर ऊर्जा पैनलों से ली जाती है। दुग्ध गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ यह अक्षय ऊर्जा के उपयोग और ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों पर निर्भरता कम कर संधारणीय अभ्यासों को भी प्रोत्साहित कर जलवायु परिवर्तन पहलों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता में भी योगदान करता है।
आशा महिला दुग्ध उत्पादक संघ की चेयरपर्सन श्रीमति नरसा कुंवर ने सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता की अपनी यात्रा को उपस्थित प्रतिभागियों के साथ साझा किया, और बताया कि कैसे आशा एमपीओ की सदस्य बनने के बाद उनकी और 40,000 अन्य महिला डेरी किसानों के जीवन में बदलाव आया है। उल्लेखनीय है कि टाटा ट्रस्ट द्वारा प्रोत्साहित ‘धनी’ की वित्तीय सहायता और एनडीडीबी डेरी सर्विसेज (राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड – एनडीडीबी की गैर-लाभकारी सहायक संस्था एनडीडीबी डेरी सर्विसेज) की तकनीकी सहायता से आशा महिला एमपीओ की स्थापना 2016 में की गई थी। इसकी 40,000 से अधिक महिला डेरी किसान मिलकर राजस्थान के 9 जिलों के लगभग 900 गांवों से प्रतिदिन एक लाख लीटर से भी ज्यादा दूध का योगदान करती हैं।

Related posts:

वर्षीतप महान संकल्प की सिद्धि : शासनश्री मुनि सुरेशकुमार

EaseMyTrip Travels to the City of Lakes - Udaipur

रिन्यूबाय 2023 तक अपने बीमा सलाहकारों का नेटवर्क दोगुना करेगी

हिंदुस्तान जिंक और नॉर्मेट ग्रुप ओवाई में एमओयू

स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

रन फॉर जीरो हंगर के उद्धेश्य के साथ वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का सफल आयोजन

India's First Cricket Stadium Hotel: Set to Open in 2025

ई-कॉमर्स ने इस त्योहारी सीजऩ में खत्म किया इंडिया और भारत के बीच का अंतर

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

68वीं जिला स्तरीय मलखम्भ खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Vedanta celebrates the spirit of social transformation through video campaign #ForABetterKal

पारस जे. के. हॉस्पिटल ने कोरोना शहिदों को श्रृद्धाजंली देकर मनाया नर्सेज डे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *