उदयपुर में 27 समाजों व संस्थाओं को जमीन आवंटन पर मुहर

खोड़निया ने जनसुनवाई में दिया था फाइनल टच, राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में दी मंजूरी

उदयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में शैक्षणिक उत्थान तथा सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए उदयपुर में 27 संस्थाओं व समाजों को रियायती दर पर भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodaniya) ने बताया कि पिछले दिनों उदयपुर के सर्किट हाउस में हुई जनसुनवाई के दौरान सभी समाज व संस्थाओं के साथ बैठकर उनके आवेदनों को लेकर स्थिति जानी। खोड़निया ने बताया कि 20 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने उदयपुर में 27 संस्थाओं व समाजों को जमीन आवंटन करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। उदयपुर में ज्यादातर भूखंड नगर विकास प्रन्यास (UIT) के क्षेत्राधिकारी तथा कुछ राजस्थान आवासन मंडल के जरिए आवंटित कराए जा रहे है।
खोड़निया ने 15 सितंबर को उदयपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान समाज व संस्थाओं के प्रमुख लोगों से चर्चा की। रियायती दरों पर भूखंड आवंटन के लिए उनकी फाइलों को लेकर स्टेट्स देखा और प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। खोड़निया ने आश्वस्त किया था कि मुख्यमंत्री गहलोत जल्द जमीनों के आवंटन को लेकर फैसला करेंगे और सुनवाई होगी।
इन समाज-संस्थाओं को जमीन आवंटित :
प्रवासी अग्रवाल समाज समिति, श्री वागड़ जैन श्वेताम्बर संघ उदयपुर, श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर, णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट उदयपुर, श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान, अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर, श्री मेवाड़ वागड़ मालवा जनजाति विकास संस्था उदयपुर, परमार जन कल्याण सेवा संस्थान उदयपुर, उदयपुर जिला दशनाम गोस्वामी समाज संस्था उदयपुर, अखिल भारतवर्षीय श्री खाण्डल विप्र महासभा पुष्कर शाखा उदयपुर, श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज समिति खडक़ क्षेत्र जवास, फूलमाली समाज, श्रीमाली नवयुवक सेवा संस्थान उदयपुर, महावीर इंटरनेशनल एसोएिशन जयपुर, श्री पूर्बिया कलाल समाज सुधार सेवा संस्थान उदयपुर, अंजूमन फलाहुल मंसूर सोसायटी उदयपुर, मेवाड़ राजपूत समाज सेवा संस्थान गोवर्धन विलास उदयपुर, श्री खेतेश्वर राजपुरोहित विकास संस्थान उदयपुर, श्री अखिल भारतीय मेवाड़ टांक (कलाल) सभा मेवाड़ शाखा उदयपुर, उदयपुर नगर माहेश्वरी समाज, छप्पा वागड़ दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा संस्थान उदयपुर, राजस्थान भील विकास सेवा समिति उदयपुर, चौबीसा ब्राह्मण हितकारी समिति, श्री केशरियाजी दसा नरसिंहपुरा मित्र मंडल संस्थान, श्री खटीक समाज पंच महासभा समिति उदयपुर तथा मीणा समाज मेवाड़ उदयपुर।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने कैबिनेट बैठक में प्रदेश में शैक्षणिक उत्थान तथा सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए 200 से अधिक सामाजिक संस्थाओं को छात्रावास, वृद्धाश्रम, सामुदायिक केन्द्र व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए रियायती दर भूमि आवंटित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। इस प्रस्ताव के अनुमोदन से इन सभी संस्थाओं को अब आरक्षित दर की 10 प्रतिशत राशि पर भूमि आवंटित की जा सकेगी।

Related posts:

Walmart Marketplace Launches Dedicated Indian Sellers Landing Page and Kicks-Off Global Seller Meet ...

जनजातीय दिवस धूमधाम से मनाया

मुकेश कलाल ने संभाला आबकारी अधिकारी का पदभार

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की कमेटियां गठित

मानव सेवा से बडी कोई सेवा नहीं - कटारिया

ज्वैलरी शॉप से दिन दहाड़े ज्वैलरी लूटी

नेपकोन-2022 कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने दी नवीनतम जानकारी

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापट्टनम में आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर, 450 दिव्यांगों का लिया मेजरमेंट

संकट मोचन बालाजी मंदिर में भव्य श्रृंगार मनोरथ सम्पन्न

Urine bag operation in PIMS

HDFC Bank to Launch Mega ‘Two-Wheeler Loan Mela’ inCentral India

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बना उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र