यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी का अवार्ड समारोह सम्पन्न

उदयपुर। यूनाइटेड होटेलिएर्स ऑफ उदयपुर सोसायटी (United Hoteliers of Udaipur Society) के तत्वावधान में 2023 का आयोजन होटल रघुमहल में किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष यूबी श्रीवास्तव (U B Shrivastav), सचिव रूपम सरकार (Roopam Sarkar), उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार (Devendra Parihar) एवम ट्रेजरार उज्जवल मेनारिया (Ujjyval Menariya) ने बताया कि अपनी तरह के इस पहले अवार्ड समारोह मेें कुल 14 कैटेगरी में होटल्स एवम टूरिज्म से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए विभिन्न वर्गो के कार्य करने वाले वरिष्ठ सदस्यों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री शिखा सक्सेना ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन राजस्थान में पहली बार हुआ है। जिसमे टूरिज्म से जुड़े होटल, ट्रैवल एजेंसी, टूरिस्ट गाइड्स, बस सर्विसेज, राजस्थानी लोक कलाओं के प्रोत्साहक, टैक्सी सर्विसेज, ऑटो चालक, रेलवे स्टेशन कुली, हेंडिक्राफ्ट्स, मिनियाचेर पेंटिंग्स, रेस्टोरेंट आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया है ।
सचिव रूपम सरकार ने पुरस्कारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गाईड कैटेगरी में कमलसिंह, एम.ए. शेख, के. दास, और के.जी. शर्मा। होटल्स में अम्बालाल बोहरा, परविन्दर बुआल, देवराजसिंह जगत और अरूण भटनागर। ट्रावेल एजेन्ट में पृथ्वीसिंह राठौड़, आर.के. सिंह, शक्तिसिंह राठौड़ एवं विरेन्द्रसिंह राणावत। हेण्डीक्राफ्ट्स में सुनील ढढ्ढा, हेमन्त पेरीवाल और श्याम रावत। फोक आटर््स में लईक हुसैन, दीपक दीक्षित और श्रीमती विजयलक्ष्मी एवं महेश आमेटा। ट्रांसपोर्टेशन में निर्मल पानेरी, रिषभ जैन एवं भगवतीलाल। पोर्टर में दूधाराम और ओमप्रकाश। रेस्टोरेन्ट में विजय चौहान, रविन्द्र श्रीमाली एवं दिलीप सिंह। आर्टिस्ट पेंटिंग में जगदीश यादव, कन्हैया शर्मा, किशन सोलंकी एवं गोपाल शर्मा। टेक्सी पायलट में मोईनुद्दीन शेख, देवीसिंह एवं मुन्ना। कोच पायलट में कैलाश नागदा, थाजसिंह एवं लाल सिंह। केफे में एडलवाईज केफे, पुरोहित केफे एवं रेनबो। ऑटो पायलट में विमल कुमावत एवं जसवन्तसिंह तथा अन्तिम मोन्यूमेन्ट्स कैटेगरी में भूपेन्द्रसिंह आवा एवं डीनूला बा को प्रदान किये गये। 

Related posts:

एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

John Hopkins-CCP with support from Bernard van Leer Foundation conclude training for Social and Beha...

World Water Day Celebration

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से की भें...

एचडीएफसी बैंक द्वारा वीडियो केवाईसी सुविधा लॉन्च

हाउस ऑफ तिलोई की उदयपुर में चिकनकारी प्रदर्शनी ‘समहिता’ 13 से

JK TYRE RECORDS EXCELLENT PERFORMANCE IN Q3 FY 2020-21

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

एमवे इंडिया ने नवप्रवर्तन में बड़ी छलांग लगाते हुए गमीज और जेली स्ट्रिप्स फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की...

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलदेवी बाण माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना ...

वीरविनोद ग्रंथ में संगृहीत संस्कृत प्रशस्तियों का भावानुवाद

सीताराम जाट ने लिया राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा