उदयपुर : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, देबारी उदयपुर के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यापक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में विभाग के स्टाफ सदस्यों तथा इंटर्न डॉक्टरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के तहत लाल रिबन वितरण और जागरूकता वार्ता के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों को HIV/AIDS के प्रति सचेत किया गया। परिवहन क्षेत्र में कार्यरत ट्रक ड्राइवरों को उच्च जोखिम समूह माना जाता है, ऐसे में उन्हें संक्रमण के कारणों, लक्षणों, बचाव के तरीकों और उपचार की उपलब्ध सुविधाओं के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। टीम ने सुरक्षित व्यवहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और समय पर उपचार की महत्ता पर विशेष जोर दिया। अभियान के दौरान पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मरीजों को भी एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें रोग के प्रारंभिक चिन्हों, संक्रमण के मार्गों, सावधानियों तथा उपलब्ध आधुनिक उपचार पद्धतियों के बारे में बताया गया, ताकि वे समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग कर सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन में HIV/AIDS से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, भेदभाव को कम करना तथा एक स्वस्थ एवं जागरूक समाज का निर्माण करना था। अभियान को स्थानीय समुदाय ने सराहनीय रूप से स्वीकार किया।
विश्व एड्स दिवस पर ट्रांसपोर्ट नगर में जागरूकता अभियान
