विश्व एड्स दिवस पर ट्रांसपोर्ट नगर में जागरूकता अभियान

उदयपुर : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, देबारी उदयपुर के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यापक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में विभाग के स्टाफ सदस्यों तथा इंटर्न डॉक्टरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के तहत लाल रिबन वितरण और जागरूकता वार्ता के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों को HIV/AIDS के प्रति सचेत किया गया। परिवहन क्षेत्र में कार्यरत ट्रक ड्राइवरों को उच्च जोखिम समूह माना जाता है, ऐसे में उन्हें संक्रमण के कारणों, लक्षणों, बचाव के तरीकों और उपचार की उपलब्ध सुविधाओं के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। टीम ने सुरक्षित व्यवहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और समय पर उपचार की महत्ता पर विशेष जोर दिया। अभियान के दौरान पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मरीजों को भी एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें रोग के प्रारंभिक चिन्हों, संक्रमण के मार्गों, सावधानियों तथा उपलब्ध आधुनिक उपचार पद्धतियों के बारे में बताया गया, ताकि वे समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग कर सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन में HIV/AIDS से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, भेदभाव को कम करना तथा एक स्वस्थ एवं जागरूक समाज का निर्माण करना था। अभियान को स्थानीय समुदाय ने सराहनीय रूप से स्वीकार किया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक का एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 31000 :2018 से प्रमाणित

महाराणा उदयसिंह द्वितीय की 501वीं जयन्ती मनाई

एसेंट संस्थान के विद्यार्थी बने उदयपुर टॉपर

लेकसिटी के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है बेदला गाँव का बालिका स्कूल

स्मार्ट वॉच से बीपी देखें पर सटीकता के लिए डॉक्टर जरूरी : डॉ. खंडेलवाल

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

डेयरी फार्मिंग से हो रहा आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण

जलवायु के प्रभाव को सीमित करने के लिए स्थानीय स्तर के प्रयास की आवष्यकता

साहित्य अकादमियों में वंचित वर्ग का बनाया जाए अध्यक्ष: डॉ. सहारण

तेरापंथ कन्या मंडल की जस्ट वन मिनट प्रतियोगिता संपन्न

सिटी पैलेस में परम्परागत विधि-विधान से हुआ होलिका रोपण

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा