विश्व हृदय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक ने अपनी इकाइयों के आसपास समुदाय को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत हृदय रोग (सीवीडी) सभी एनसीडी मौतों में से लगभग आधी के लिए जिम्मेदार है। आगुचा, कायड, जावर और चंदेरिया लोकेसन्स पर मोबाइल हेल्थ वैन की टीम ने आसपास के गांवों में सत्र की व्यवस्था की। इन आयोजनों में शामिल लाभार्थी सभी आयु वर्ग के थे।

ज्ञातव्य रहे कि आयोजनों में स्वस्थ हृदय का महत्व, फिट और स्वस्थ रहने के लिए सही आहार के बारे में, नियमित व्यायाम और स्वस्थ हृदय का संबंध, हृदय पर तंबाकू के दुष्प्रभाव, हृदय रोग से बचने के लिए 30 साल बाद रक्तचाप की निगरानी करना, विभिन्न प्रकार के हृदय रोग और उन्हें कैसे रोका जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए 40 साल बाद नियमित स्वास्थ्य जांच एवं दिल के दौरे की संभावना को कम करने के लिए नियमित आहार में फाइबर का महत्व आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान जिंक सीएसआर के तहत् आसपास के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। हेल्थ वैन में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा गांवो और विशेषतौर पर आवश्यकताअनुरूप मेडिकल हेल्थ वैन सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जाता है। कंपनी अपने उत्पादन कार्य के साथ ही समाज के उत्थान के लिए सदैव कटिबद्ध है। जिंक अपने परिसर के आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से योजनाएं चला कर उन्हें लाभान्वित कर रही है जिन्हें भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।

Related posts:

JK TYRE ENTERS INTO A PARTNERSHIPWITH JBM AUTO LTD.
एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा
धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया
आधुनिक खेती में हिन्दुस्तान जिंक की पहल
दायकिन ने जापानीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग
रोटरी फाउंडेशन की बुकलेट का विमोचन
हिन्दुस्तान जिंक साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव के साथ 2050 तक ‘नेट-जीरो' उत्सर्जन तक पंहुचने के दी...
नवजात शिशु की श्वांसनली का दुर्लभतम सफल ऑपरेशन
बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य
एचडीएफसी बैंक के नए एमडी एवं सीईओ होंगे शशिधर जगदीशन
बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए
वेदांता देष की टॉप सस्टेनेबल कंपनियों में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *