हिन्दुस्तान जिंक ने मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर बालक एवं बालिकाओं को किया जागरूक

उदयपुर : मेन्सट्रुअल हाइजीन डे यानि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर, हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपनी परिचालन इकाइयों के आसपास के क्षेत्र में बालिकाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कंपनी ने बालिकाओं को मासिक धर्म के बारे में शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न राजकीय विद्यालयों में व्यापक अभियान और जागरूकता सत्र आयोजित किए।
हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के तहत ममता मेन्सट्रूअल हाइनजीन मैनेजमेंट के सहयोग से उदयपुर के जावर, राजसमंद के दरीबा, चित्तौडगढ़ के चंदेरिया और भीलवाड़ा के आगुचा में शिक्षा संबल के अतंर्गत 8 राजकीय विद्यालयों में 582 बालक एवं बालिकाओं को सत्रों के माध्यम से जागरूक किया। इस वर्ष की थीम टूगेदर फाॅर ए पीरियड फ्रेण्डली वल्र्ड के अनुरूप किशोरियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक और शैक्षिक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। सत्र में प्रतिभागियों के मौजूदा ज्ञान का आकलन करने के लिए एक पूर्व-परीक्षण हुआ। महिला डॉक्टर ने मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एप्रन का उपयोग कर जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसमें मासिक धर्म की जैविक प्रक्रिया, मासिक धर्म चक्र और आवश्यक स्वच्छता प्रथाओं के बारे में बताया गया।
आम धारणाओं और गलत सोच को दूर करने के लिए, एक त्वरित मिथक-विरोधी सत्र आयोजित किया गया और बालिकाओं को सत्र में अधिक शामिल करने के लिए कार्ड टूल का उपयोग किया गया। विशेष रूप से डिजाइन किए गए एमएचएम थीम वाले सांप और सीढ़ी मैट का उपयोग कर रूचिकर और इंटरैक्टिव फ्लोर गेम के माध्यम से महत्वपूर्ण स्वच्छता संदेशों को आकर्षक तरीके से व्यक्त किया। सत्र में एनीमिया के लक्षण और रोकथाम को भी शामिल किया गया, जिसमें थकान और पीली त्वचा जैसे लक्षणों की पहचान करने के लिए मार्गदर्शन, एनीमिया चार्ट और आहार युक्तियों द्वारा समर्थित है। इसके अतिरिक्त, मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में सूचित विकल्प बनाने में मदद करने के लिए सैनिटरी पैड, टैम्पोन, मासिक धर्म कप और डिस्पोजेबल पीरियड पैंटी सहित एमएचएम के विभिन्न सुरक्षित तरीके प्रदर्शित किए गए।

Related posts:

नारायण सेवा का पांच दिवसीय राशन वितरण शिविर शुरू

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

पिछले एक दशक में हिन्दुस्तान जिंक ने प्रदेश के लिए सीएसआर  के तहत 1750 करोड़ से अधिक का निवेश किया 

वीरविनोद ग्रंथ में संगृहीत संस्कृत प्रशस्तियों का भावानुवाद

दंत चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रिसर्च वेबिनार आयोजित

दिव्यांग कन्या पूजन रविवार को

हिंदुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल अवार्ड से सम्मानित

फील्ड क्लब की जमीन 93 सालों से हमारे पास है, सरकार ने हमे इस पर लोन दिया, हमारी भूमि पर सोसायटी ने इ...

माता-पिता अपने बच्चों के आत्म सम्मान, शारीरिक छवि और संपूर्ण कल्याण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमि...

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

बेदला श्मशान पुलिया का कार्य जल्द शुरू करने की मांग

1950 से संवैधानिक हक से वंचित जनजातियों की आवाज 50 साल बाद फिर से संसद में उठाई सांसद डॉ रावत ने