‘एक्सिस फ्लोटर फंड’ लॉन्च

उदयपुर। एक्सिस म्यूचुअल फंड, जो भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे फंड हाउसेज में से एक है, ने अपना नया फंड ऑफर ‘एक्सिस फ्लोटर फंड’ लॉन्च किया। यह फंड उन अल्पावधि निवेशकों के लिए उपयुक्त समाधान उपलब्ध कराता है जो संभावित रूप से बढ़ता हुआ ब्याज दर वातावरण चाहते हैं और साथ ही अपने निवेश के लिए उपयुक्त पार्किंग समाधान चाहते हैं। इस फंड का प्रबंधन आदित्य पगरिया, फंड मैनेजर-फिक्स्ड इनकम द्वारा सक्रियतापूर्वक किया जायेगा।
एक्सिस एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रेश निगम ने कहा कि ‘एक्सिस फ्लोटर फंड’ हाईक्वालिटी इंस्ट्रूमेंट्स और एए इश्यूअर्स का डाइनैमिक मिश्रण है। यह 6-18 महीने के पोर्टफोलियो एवरेज मैच्योरिटी को लक्ष्य करता है। यह उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो अल्पावधि के लिए अधिशेष फंड्स का निवेश करना चाहते हैं या जो अपने डेट पोर्टफोलियो में ब्याज दर जोखिमों को सीमित करना चाहते हैं। सुपीरियर रिस्क रिवाड्र्स फंड अल्पावधि में अन्यपरंपरागत विकल्पों की तुलना में बेहतर रिस्क रिवार्ड अवसर उपलब्ध कराता है।
एक्सिस फ्लोटर फंड, फ्लोटिंग रेट इंस्ट्रूमेंट्स और फिक्स्ड रेट बॉन्ड्स का सक्रियतापूर्वक प्रबंधित पोर्टफोलियो है जिसे फ्लोटिंग रेट विशेषताओं के लिए स्वैप्स के जरिए स्वैप किया जाता है। फ्लोटिंग रेट रणनीतियों का उद्देश्य उन बॉन्ड्स में निवेश करके ब्याज दर जोखिमों को प्रबंधित करना है जहां कूपन मार्केट मूवमेंट्स से लिंक होता है। डेट बाजार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए एए इश्यूअर्स में 20 प्रतिशत आवंटन के साथ 80 प्रतिशत एएए / ए + का टार्गेट रखता है।
चंद्रेश निगम ने कहा कि एक्सिस एएमसी में, हमने हमेशा समय से पहले ऐसे उत्पाद पेश करने में विश्वास किया है जो हमारे निवेशकों को धन सृजन के लिए आशाजनक अवसर प्रदान करता है। प्रत्येक निवेशक के पास निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अलग-अलग लक्ष्य, जोखिम उठाने की क्षमता और एक अलग समय अवधि होती है। इसलिए, हम अपने निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई निवेश विकल्पों को वैयक्तिकृत और बुद्धिमानी से तैयार करने का लक्ष्य रखते हैं। बुनियादी आर्थिक चीज़ें धीरे धीरे सुधर रही हैं और स्थिति सामान्य हो रही है। मांग में तेजी के ये आरंभिक संकेत हैं। हमें भरोसा है कि हम नए विकास चक्र के केंद्र में हैं। देश भी संभवत: ब्याज दर चक्र के निचले तल पर है इस फंड के लॉन्च के साथ, हमें विश्वास है कि हम उन अल्पकालिक निवेशकों के लिए उपयुक्त समाधान उपलब्ध करायेंगे जो संभावित रूप से बढ़ता दर परिवेश चाहते हैं।

Related posts: