उदयपुर। जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी का सोशल मीडिया पर अपने खेत में काम करते हुए का वीडियो सामने आया है। वे अपने खेत में कुए पर काम करते नजर आए। वे यहां मजदूरों के साथ पत्थर उठाते और कुए में सीढ़ी लगाते दिखे। शनिवार दोपहर को मंत्री खराड़ी जिले के झाड़ोल में कोटड़ा के नीचला फलां गांव में अपने खेत पर पहुंचे थे। वे यहां एक सामान्य किसान की तरह अपने खेत के कुए के रखरखाव में जुट गए। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। वीडियो में वे खेत पर सीढ़ी को हाथ में लेकर कुए की सफाई का कार्य करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने खेत में उतरे सहयोगी को पत्थर उठाकर दिए।