बजाज ब्रोकिंग की उदयपुर में ब्रांच खुली

उदयपुर। बजाज फिनसर्व ग्रुप की कम्पनी बजाज ब्रोकिंग ने उदयपुर में अपनी नयी ब्रांच खोली है। इससे देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में कारोबार का विस्तार होगा। कम्पनी ने एक रणनीति के तहत उदयपुर में नयी ब्रांच खोली है। यह ब्रांच प्लॉट नं. 12/ए, फतेहपुरा, बेदला मार्ग, एचडीएफसी बैंक के ऊपर खुली है। यह छोटे शहरों में बढ़ते निवेशकों को बेहतर ऑफर देने को लेकर कम्पनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है। बजाज कारोबार में उच्च स्तरीय पारदर्शिता, ईमानदारी और व्यावसायिक नैतिकता के लिए जाना जाता है। उदयपुर में बजाज ब्रोकिंग की पहली ब्रांच खुलने के साथ राजस्थान में इसके ब्रांचों की संख्या 3 हो गई है।
बजाज ब्रोकिंग उदयपुर के निवेशकों को इक्विटी ट्रेडिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) सहित निवेश के तमाम समाधान देगी ताकि ग्राहक लीवरेज पोजिशन (4 गुना तक) लेकर बाज़ार में मौजूद अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह ब्रांच ग्राहकों के निजी आर्थिक लक्ष्यों और उनके रिस्क प्रोफाइल को देखते हुए म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देता है।
बजाज ब्रोकिंग के प्रबंध निदेशक मनीष जैन ने बताया कि उदयपुर में ब्रांच खोलकर हम इस क्षेत्र और इसके आसपास के सभी क्षेत्रों में सीधे निवेशकों तक अपनी विशेषज्ञता पहुंचा रहे हैं। निवेशकों को स्थानीय स्तर पर हमारी सेवाएं जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी और क्यूरेटेड म्यूचुअल फंड और आईपीओ संबंधी सभी समाधान उपलब्ध कराने के प्रति हम उत्साहित हैं। हम उन्हें हमारे बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और बिना किसी रुकावट ट्रेडिंग एवं निवेश का नया अनुभव देंगे। उदयपुर और आसपास के निवेशकों के साथ अटूट संबंध बनाने और निवेशकों की पहली पसंद बनने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर निवेशक आसानी से और आत्मविश्वास के साथ इस मार्केट में ट्रेडिंग कर पाएंगे।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक के एक्सप्रेस कार लोन को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में ‘श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लेंडिंग समाधान’...

हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित

बिजऩेस कॉरेस्पॉन्डैंट्स के लिए ईएमआई कलेक्शन सेवा लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सीएससी के साथ स...

एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा

हिन्दुस्तान जिंक ने नवीन तकनीक और नवाचारों से उत्पादन और सुरक्षा को बढ़ाया

Multibrand Electric Two Wheeler Franchise Chain Start your sustainable business with Electric One Mo...

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने राजस्थान के 3.3 मिलियन लोगों का जीवन बदला

डीएचएल एक्सप्रेस की 2021 से दरों में वृद्धि की घोषणा

भारत में स्कोडा को ग्रोथ दिलाएगी "कुशाक"

एचडीएफसी बैंक ने कोविड वैक्सीन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से जागरूक किया, चलाया अभियान

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *