बैंक ऑफ़ बड़ौदा का व्यापक चालू खाता पैकेज शुरू

उदयपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक व्यापक चालू खाता पैकेज की शुरुआत की है, जिसमें सात नए चालू खाता उत्पादों को शामिल किया गया है। प्रत्येक चालू खाता उत्पाद को विशेष रूप से विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों की विशिष्ट व्यावसायिक बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने, ग्राहकों को सशक्त बनाने और उनके व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। नए चालू खाता पैकेज का अनावरण बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में एमडी और सीईओ देबदत्त (Debdutt Chand) चांद द्वारा बैंक के कार्यपालक निदेशकों, सीवीओ और सुश्री शैफाली वर्मा (Shafali Verma), भारतीय क्रिकेटर और बैंक के ब्रांड प्रचारक की उपस्थिति में किया गया।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री देबदत्त चांद ने कहा कि नए लॉन्च किए गए चालू खाते इस प्रकार हैं- बॉब लाइट (व्यक्ति/ एकल  स्वामित्व/छोटे व्यवसायों के लिए), बॉब वूमेन पावर (महिला उद्यमियों के लिए), बॉब स्मार्ट (मुख्य रूप से डिजिटल लेन-देन करने वाले व्यवसायों के लिए), बॉब गोल्ड (मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए) और बॉब प्लैटिनम, बॉब रोडियम, और बॉब डायमंड (उच्च लेनदेन आवश्यकताओं वाले बड़े व्यवसायों के लिए)। देबदत्त चांद ने कहा कि विभिन्न प्रकार की व्यवसाय विकास यात्रा के साथ बदलती हुई बैंकिंग आवश्यकताओं पर विचार करते हुए, और उनका बैंकिंग साथी बनने की इच्छा रखते हुए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा हमारे ग्राहकों के लिए बैंकिंग को और अधिक रिवार्डिंग बनाने के लिए तैयार सुविधाओं और लाभों से भरपूर अत्याधुनिक चालू खातों का एक नया माध्यम पेश कर रहा है। हमने अपने ग्राहक आधार का विश्लेषण किया है और एक व्यापक उत्पाद वर्गीकरण प्रक्रिया की है, जिसने हमें विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों को लक्षित करते हुए बाजार में अलग-अलग उत्पादों की एक श्रृंखला लॉन्च करने के लिए अभिप्रेरित किया है। बॉब चालू खातों की नई रेंज हमारे ग्राहकों की विकासउन्मुख योजनाओं में सहयोग करेगी। नवीनतम लॉन्च किए गए वर्तमान खाता उत्पादों को ध्यानपूर्वक डिज़ाइन किया गया है, ताकि व्यवसायियों और व्यक्तियों की गतिशील आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। अन्य लाभों में चालू खाताधारकों के लिए आजीवन नि:शुल्क कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड (पात्रता के अधीन), खुदरा ऋण (गृह, ऑटो, शिक्षा और बंधक ऋण सहित) पर प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट और रियायत पर डीमैट खाता सुविधा शामिल हैं। इस शुभारंभ के साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने तीन मौजूदा चालू खाता उत्पादों – बॉब एडवांटेज, बॉब प्रीमियम और बॉब सुप्रीम को भी नया रूप प्रदान किया है, जो उन्हें अधिक प्रतिस्पर्धी और आकर्षक बनाता है।

Related posts:

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद

‘मरघट बना पनघट’, ‘मां मुझे मत छोड़ो’ नाटिकाओं का मंचन

हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस

सर्वे सुखिनः की कामना कर अयोध्या से लौटे प्रशांत अग्रवाल

Sayaji Group Launches Its First Hotel in Udaipur, Unveiling Enrise by Sayaji

ज्ञानशाला दिवस का आयोजन

Asian Food Pop Up at Mementos by ITC HotelsEkaaya Udaipur, a hit among patrons over the weekend!

DP World launches ‘SARAL’ afirst-of-its-kinddedicated rail freightservice connecting Hazira to Delhi...

बढ़ी हुई प्रोस्टेट से पेशाब की समस्याएं हो सकती हैं

TTK Prestige announces the launch of the Prestige Xclusive Flagship Store at Udaipur

Sterling Holiday Resorts Unveils Sterling Pushkar, Its Fourth Resort in Rajasthan 

हिंदुस्तान जिंक ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए ईवी ट्रकों के उपयोग हेतु इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के सा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *