भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए श्रेष्ठ समय

दो दिवसीय स्टार्ट ऑफ फस्र्ट स्टार्टअप एक्सचेंज शुरू
उदयपुर।  
भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए आज से श्रेष्ठ समय हो ही नहीं सकता। यह उदगार विभिन्न विशेषज्ञों ने आज मारवाड़ी कैटालिस्ट की ओर से प्रारंभ हुए दो दिवसीय स्टार्ट ऑफ फस्र्ट स्टार्टअप एक्सचेंज के शुभारंभ समारोह में व्यक्त किये । विशेषज्ञ वक्ता के रूप में अदानी ग्रुप के नितिन सेठी, भारत सरकार के जेम पोर्टल के सीईओ सत्यनारायण मीणा, मेटि स्टार्टअप हब  के सीईओ जीत विजय, गोट ब्रांड लैब के रामेश्वर मिश्रा, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के अध्यक्ष विपुल कोचर मंच पर उपस्थित थे। मारवाड़ी कैटालिस्ट के संस्थापक सुशील शर्मा ने बताया कि इस इवेंट में प्रतिभागियों को यूनिकॉर्न और सूनिकॉर्न के संस्थापकों से बात करने का एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का मौका मिलेगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की भी भागीदारी रहेगी। रविवार को इस कार्यक्रम का समापन होगा। मारवाड़ी कैटेलिस्ट की डायरेक्टर डॉ श्वेता चौधरी ने सभी अतिथि, प्रतिभागियों एवं समर्थको का अभिनन्दन किआ। उल्लेखनीय है कि गूगल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और सिडबी इसके इस इवेंट के मुख्य साझेदार है और फाउंडर्स लॉन्ज के भागीदार डीबीएस बैंक है।
इस स्टार्टअप फेस्ट का मुख्य आकर्षण यूनिकॉर्न फाउंडर्स एवं प्रसिद्ध निवेशकों द्वारा भविष्य के उद्यमियों को मोटिवेट करना एवं सक्सेस टिप्स देना होगा।  विशेषज्ञ वक्ताओं की श्रृंखला में डेलीहंट के संस्थापक वीरेंद्र गुप्ता, गूगल के स्टार्टअप एवं वेंचर कैपिटल प्रमुखअपूर्व चामरिया, वी 3 वेंचर्स के सह संस्थापक अर्जुन वैद्य, पी सेफ के संस्थापक विकास बागरिया, यू क्लीन के संस्थापक अनुराभ सिंहा ,एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी योगेश जैन ,  मेराक वेंचर्स के प्रणव सांघवी, जीतो के अध्यक्ष रजत मेहता, पे तमाशा के संस्थापक मिलाप सिंह जडेजा, सोहम ग्रुप के अध्यक्ष नरेंद्र फिरोदिया, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स के अनिल जोशी, मारवाड़ी एंजिल्स के निदेशक पुरू मोदानी, हैदराबाद एंजिल्स के सीईओ सीए रत्नाकर संवेदम, ब्रिक्स फाउंडेशन के उपाध्यक्ष समीप  शास्त्री, स्टार्टअप स्टेरॉइड्स के सह संस्थापक सीईओ अंशुमान सिंहा, लेट’स वेंचर के प्रेसिडेंट नकुल सक्सेना, डीबीआर वेंचर्स की मुख्य निवेश अधिकारी आरती गुप्ता, अर्थ वेंचर फंड के प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध दमानी, टाई ग्लोबल यूएस के अध्यक्ष शंकर राम, वुडन स्ट्रीट के सह संस्थापक सीईओ लोकेंद्र सिंह राणावत, शुगर बॉक्स के सह संस्थापक रिपुनजय बरारिया, जयपुर रग्स के निदेशक योगेश चौधरी शामिल है।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवाड्र्स 2023 में दो पुरस्कारों से सम्मानित

नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

सिटी पेलेस उदयपुर में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना

नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त

आईडीबीआई बैंक ने भेंट की नारायण सेवा संस्थान को ऐनेस्थीसिया मशीन

Mobil 1 TM 50th Anniversary: Ready for What’s Next

नारायण सेवा में मोबाइल प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

होम वोटिंगः उदयपुर जिले में 97.40 फीसदी मतदान

राज्यपाल कलराज मिश्र को श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा सृजित पुस्तक ‘’मूर्धन्य साहित्य सृजक’’ भेंट

Sterling Holiday Resorts Unveils Sterling Pushkar, Its Fourth Resort in Rajasthan 

Renowned Hindi Folklorist Dr. Mahendra Bhanawat felicitated with Lokbhushan Samman from Dr. Lakshyar...

आयड़ नदी के बीच फसे युवक को सफलतापूर्वक बचाया