श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर

पानेरियों की मादड़ी में श्रीमद् भागवत का पांचवां दिन

उदयपुर।
 पानेरियों की मादड़ी स्थित घूमर गार्डन में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में चल रही भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्ण जन्मोत्सव एवं उनकी बाल लीलाओं का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। श्यामलाल मेनारिया अखिलेश मेनारिया और उज्ज्वल मेनारिया ने बताया कि व्यासपीठ पर विराजे कथावाचक संजय शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, उनके नामकरण और उनकी बाल लीलाओं के छोटे-छोटे प्रसंगों का सारगर्भित वर्णन किया तो श्रोता भाव विभोर हो गए। यही नहीं कई महिला पुरुष श्रोता तो उनकी भावनाओं को सुनकर कृष्ण भक्ति में ऐसे डूबे कि सभी झूमने लगे और कईयों की आंखों से अश्रु धारा तक बहने लगी। शास्त्रीजी के मुख से ज्योंही लल्ला, कन्हैया और मैया मैया जैसे शब्द निकले सभी भाव विभोर हो गये। ऐसा लगा मानो वह कथा पंडाल में नहीं बल्कि गोकुल और मथुरा में है और उनके सामने ही कन्हैया अपनी लीलाएं कर रहे हैं।
कथावाचक संजय शास्त्री ने कृष्ण जन्म एवं उनकी बाल लीला के छोटे-छोटे प्रसंगों को बताते हुए कहा कि जैसे ही कृष्ण का जन्म हुआ, देवकी और वासुदेव की कोठरी के पहरेदार गहरी नींद में चले गए और ताले खुल गए। कृष्ण को टोकरी में रखकर वासुदेव गोकुल के लिए निकल पड़े। जब वे यमुना नदी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। अपनी जान की परवाह किए बिना, वासुदेव ने नदी के उस पार चलना शुरू कर दिया। उनके हर कदम से पानी कम होता गया और भगवान विष्णु के नाग ने शिशु कृष्ण को बारिश से बचाया। जब कृष्ण नंद के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि नंद की पत्नी यशोदा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। धीरे से उन्होंने बच्ची को उठाया और कृष्ण को वहां रख दिया। फिर वे बच्ची के साथ लौट आया।
शास्त्रीजी ने माखन चुराने के प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि कृष्ण को मक्खन खाना बहुत पसंद था। जैसे-जैसे वे बड़े हुए, अपने ही घर और पड़ोसियों का मक्खन चुराना शुरू कर दिया। यशोदा ने मक्खन लटका दिया ताकि कृष्ण उस तक न पहुँच सकें। कृष्ण और उनके मित्र आसानी से हार मानने वाले नहीं थे। उन्होंने इसका समाधान निकाला। दूसरी बार जब वह मक्खन चुराने गए, तो कृष्ण ने अपने दोस्तों के साथ एक मानव पिरामिड बनाया। वे ऊपर चढ़ गए और मक्खन के कलश को तोड़ दिया। उन्होंने सिर्फ मक्खन की ही चोरी नहीं की। एक बार गोपियों को एक अद्भुत सीख देने के लिए वस्त्र भी चुराए थे।
इसी तरह कृष्ण की बाल लीलाओं के तहत शास्त्रीजी ने कहा कि कृष्ण के बाल सखाओं ने माता यशोदा से शिकायत की कि आपका लल्ला मिट्टी खाता है। जब कृष्ण घर आये तो माता यशोदा ने उनको इसके बारे में पूछा लेकिन कृष्ण ने साफ मना कर दिया। जब माता यशोदा ने कहा कि अगर तुमने मिट्टी नहीं खाई है तो तुम्हारा मुंह खोलकर दिखाओ। जब कृष्ण ने अपना मुंह खोला तो माता यशोदा को कृष्ण के मुंह में सारे ब्रह्मांड के दर्शन हो गए। यह देखकर माता यशोदा भी चकित हो गई। इस तरह के कृष्ण की बाल लीलाओं के छोटे-छोटे प्रसंग सुनकर श्रोता आनंद में लीन हो गए।

Related posts:

एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को

ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA

टैलेंटस्प्रिंट और आईआईएम उदयपुर मिलकर न्यू एज मैनेजमेंट एक्सपर्टीज के साथ प्रोफेशनल्स को और सशक्त बन...

जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान

इस सप्ताह अभ्यास शुरू करेगी जिंक फुटबाल अकादमी

पानेरियों की मादड़ी में रसमयी श्रीमद् भागवत शुरू

खोड़निया द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम में महिला टीम का उत्साहवर्धन

TAFE offers free tractor rental for small farmers of Rajasthan during COVID-19

सिटी पैलेस के माणक चौक में होगा पारम्परिक होलिका दीपन महोत्सव

अकादमी पहुंची लेखक के द्वार, डॉ. भानावत को किया सम्मान समर्पण

उदयपुर के छात्रों का 2023 -24 ओलंपियाड पुरस्कारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

पिम्स हॉस्पिटल में बिना टीका, बिना चीरा, बिना टाँका आँखों का सफल ऑपरेशन