उदयपुर के शेफ भाविन ने देश-दुनिया तक पहुंचाया मेवाड़ी व्यंजनों का जायका

पीएम, सीएम सहित बॉलीवुड हस्तियों ने लिया है इनके व्यंजनों का स्वाद
उदयपुर / यूं तो मेवाड़ की मिट्टी की खूशबु पूरे विश्व में महकती है लेकिन मेवाड़ के व्यंजनों के जायके ने भी हर आमोखास को प्रभावित किया है। इसका श्रेय जाता है यहां के वांशिदों को जिन्होंने अपने हुनर एवं अनुभव से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। ऐसी ही कहानी है उदयपुर के शेफ भाविन छतवानी की। उदयपुर शहर के जवाहर नगर में रहने वाले भाविन महज 28 वर्ष की उम्र में विश्व की विभिन्न प्रख्यात होटल ग्रुप एवं प्रतिष्ठानों में अपने हाथों से बने व्यंजनों की महक से मेहमानों को प्रभावित कर चुके है। विश्व के एकमात्र इंडियन बेस 2 मिस्लेन स्टार रेस्टारेंट में सेवाएं दे चुके भाविन ने अपने हुनर के दम पर उदयपुर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
भाविन ने अपने कॅरियर की शुरूआत भारत की प्रसिद्ध ताज ग्रुप ऑफ होटल्स से की। इंडियन कुजिन माहिर भाविन के लजीज व्यंजन का स्वाद देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां ले चुकी है। भाविन के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हैदराबाद के सीएम के.चन्द्रशेखर राव, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल ट्रम्प की बेटी इवनका ट्रम्प, बॉलीवुड हस्ती रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, बिजनेस आइकन मुकेश अंबानी, नीता अम्बानी, मुम्बई इंडियन्स टीम सहित विभिन्न जानी-मानी हस्तियों ने उनके हाथों से बने व्यंजनों का स्वाद लाभ लिया है। भारत व अमेरिका के विभिन्न रेस्टोरेंट्स में सेवाएं दे चुके भाविन ने कम उम्र में यह मुकाम हासिल कर युवाओं को प्रेरित किया है। भाविन के अनुसार हमारे पास कई अवसर है जिनमें हम अपने हुनर का उपयोग कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है।
भाविन ने बताया कि भारत के प्रमुख व स्पेशलिस्ट शेफ संजीव कपूर व आस्ट्रेलिया के मास्टर शेफ गैरी मेहिगन, शेफ श्रीजी गोपीनाथन, शेफ श्रीराम एलूर सहित विभिन्न शेफ के साथ काम करना उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। भारत की भूमि पर उत्पादित मसालों एवं उत्पादों में विशेष महक है जिनका नवीन तकनीक से उपयोग कर हम स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते है। एक बेहतर शेफ वहीं बन सकता है जो किचन में उत्पादों का बेहतर उपयोग कर लोगों को संतुष्टिपूर्ण भोजन दे सके और दिये गये स्वाद को यादगार बना सके।
खानचंद छतवानी के पुत्र भाविन छतवानी की स्कूली शिक्षा सेंट पॉल्स स्कूल से हुई। इसके बाद इन्होंने आईएचएम औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद ताज ग्रुप से मैनेजमेंट प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर की शुरूआत की। भाविन ने भारत के प्रमुख शहर बैंगलोर, मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, चैनन्ई, हैदराबाद आदि शहरों में शेफ का कार्य किया है। उन्होंने अमेरिका के सेंट फ्रांसिसकों में भी अपने स्वाद का परिचय दिया है।

Related posts:

18 youth of Hindustan Zinc Skill Centre got selected as Security Guards at Rajiv Gandhi Airport Hyde...

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई मतगणना, भाजपा की शांतादेवी रही विजयी

राजस्थान के नायरा के 900 पेट्रोल पम्प डीलर्स 18 से हड़ताल पर

जंग से बचाव से लेकर सरंक्षण तक - विश्व विरासत दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक का मिशन

फील्ड क्लब चुनाव को लेकर घमासान, 18 उम्मीदवार मैदान में

ZINC FOOTBALL ACADEMY EYES GLORY ACROSS THREE FRONTS IN THIS DEFINING MONTH OF MAY

पिम्स हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद का सफल उपचार

अल्ट्रासाउंड, एंडोमेट्रियोसिस से पीडि़त महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण : डॉ. हरिराम

डॉ. हर्षा कुमावत बनी असिस्टेंट गवर्नर

पीआईएमएस हॉस्पीटल उमरड़ा में पोस्ट-लिंग्पल मरीज की सफल कोकलियर इम्प्लांट सर्जरी

Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk

लखनऊ के कृत्रिम अंग माप शिविर में 1300 दिव्यांगजन शामिल हुए