उदयपुर के शेफ भाविन ने देश-दुनिया तक पहुंचाया मेवाड़ी व्यंजनों का जायका

पीएम, सीएम सहित बॉलीवुड हस्तियों ने लिया है इनके व्यंजनों का स्वाद
उदयपुर / यूं तो मेवाड़ की मिट्टी की खूशबु पूरे विश्व में महकती है लेकिन मेवाड़ के व्यंजनों के जायके ने भी हर आमोखास को प्रभावित किया है। इसका श्रेय जाता है यहां के वांशिदों को जिन्होंने अपने हुनर एवं अनुभव से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। ऐसी ही कहानी है उदयपुर के शेफ भाविन छतवानी की। उदयपुर शहर के जवाहर नगर में रहने वाले भाविन महज 28 वर्ष की उम्र में विश्व की विभिन्न प्रख्यात होटल ग्रुप एवं प्रतिष्ठानों में अपने हाथों से बने व्यंजनों की महक से मेहमानों को प्रभावित कर चुके है। विश्व के एकमात्र इंडियन बेस 2 मिस्लेन स्टार रेस्टारेंट में सेवाएं दे चुके भाविन ने अपने हुनर के दम पर उदयपुर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
भाविन ने अपने कॅरियर की शुरूआत भारत की प्रसिद्ध ताज ग्रुप ऑफ होटल्स से की। इंडियन कुजिन माहिर भाविन के लजीज व्यंजन का स्वाद देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां ले चुकी है। भाविन के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हैदराबाद के सीएम के.चन्द्रशेखर राव, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल ट्रम्प की बेटी इवनका ट्रम्प, बॉलीवुड हस्ती रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, बिजनेस आइकन मुकेश अंबानी, नीता अम्बानी, मुम्बई इंडियन्स टीम सहित विभिन्न जानी-मानी हस्तियों ने उनके हाथों से बने व्यंजनों का स्वाद लाभ लिया है। भारत व अमेरिका के विभिन्न रेस्टोरेंट्स में सेवाएं दे चुके भाविन ने कम उम्र में यह मुकाम हासिल कर युवाओं को प्रेरित किया है। भाविन के अनुसार हमारे पास कई अवसर है जिनमें हम अपने हुनर का उपयोग कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है।
भाविन ने बताया कि भारत के प्रमुख व स्पेशलिस्ट शेफ संजीव कपूर व आस्ट्रेलिया के मास्टर शेफ गैरी मेहिगन, शेफ श्रीजी गोपीनाथन, शेफ श्रीराम एलूर सहित विभिन्न शेफ के साथ काम करना उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। भारत की भूमि पर उत्पादित मसालों एवं उत्पादों में विशेष महक है जिनका नवीन तकनीक से उपयोग कर हम स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते है। एक बेहतर शेफ वहीं बन सकता है जो किचन में उत्पादों का बेहतर उपयोग कर लोगों को संतुष्टिपूर्ण भोजन दे सके और दिये गये स्वाद को यादगार बना सके।
खानचंद छतवानी के पुत्र भाविन छतवानी की स्कूली शिक्षा सेंट पॉल्स स्कूल से हुई। इसके बाद इन्होंने आईएचएम औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद ताज ग्रुप से मैनेजमेंट प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर की शुरूआत की। भाविन ने भारत के प्रमुख शहर बैंगलोर, मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, चैनन्ई, हैदराबाद आदि शहरों में शेफ का कार्य किया है। उन्होंने अमेरिका के सेंट फ्रांसिसकों में भी अपने स्वाद का परिचय दिया है।

Related posts:

नारायण सेवा में मनाया क्रिसमस डे

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने देवराज के परिवार से की मुलाक़ात, बँधाया ढाढ़स

वेदांता ने हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारी और व्यापारिक भागीदार कोविड योद्धा को किया सम्मानित

Hindustan Zinc Inaugurates 1 RO Hub plant at Ordi and 1 Water ATM at Dabok

माता-पिता अपने बच्चों के आत्म सम्मान, शारीरिक छवि और संपूर्ण कल्याण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमि...

प्रो. सारंगदेवोत फिर पांच साल के कुलपति चुने गए

अरुण मिश्रा हिन्दुस्तान जि़ंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की समीक्षा बैठक

पत्रकार प्रतापसिंह का बडग़ांव उपप्रधान बनने पर अभिनंदन

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

गौ स्नेह पात्र एवं पक्षी दाना अभियान का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *