उदयपुर। भाजपा महिला मोर्चा की सदस्याओं ने सोमवार को कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी। पूर्व महिला आयोग सदस्या सुषमा कुमावत ने बताया कि सोमवार को मोर्चा की महामंत्री एवं पार्षद सोनिका जैन, कुसुम पंवार, नेहा मंत्री, आशा सोनी, लज्जा रामेजा तथा शीतल गुप्ता ने कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी और कन्हैयालाल की पत्नी से कहा कि आपके पति शहीद हुए हैं। उनकी वजह से और लोगों की जान बची है। इस पर कन्हैयालाल की भांजी ने अपने मामा के नाम पर चौराहा या गली का नाम रखने की मांग की।
भाजपा महिला मोर्चा ने की कन्हैयालाल के परिजनों से भेंट
