उदयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया मंगलवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने यहां जिला कार्यसमिति और पदाधिकारियों की बैठकों में भाग लिया। इस दौरान प्रेसवार्ता में 22 वर्ष पहले युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रहते लिखे एक पत्र के अब वायरल होने और पार्टी में मचे बवाल पर सतीश पूनिया कहा कि इस पत्र का इतने वर्षों बाद अब सामने लाया जाना किसी षड्यंत्र का हिस्सा है। हो सकता है कि कुछ लोगों को उनके संगठन में काम करने का तरीका रास नहीं आ रहा है या फिर वे ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं और यह सब कुछ लोगों को अच्छा ना लग रहा हो, लेकिन इस सब के बावजूद भी पूनिया ने साफ किया कि वे लगातार संगठन के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे। पत्र को लेकर सतीश पूनिया ने साफ किया कि इस पत्र के लिखे जाने के बाद पार्टी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का मौका दिया और इस पत्र में लिखी गई कोई भी बात अनुशासनहीनता नहीं थी।