53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान जिंक की लगातार तीसरी जीत

विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 पुरस्कार सहित कंपनी की पुरुष टीम कोे मेटल माइंस श्रेणी में शीर्ष स्थान
उदयपुर।
भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, धनबाद में आयोजित53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में 11 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किये। खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश की 32 टीमों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम खानबचाव सेवाओं के निदेशक श्याम मिश्रा एवं अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव निकाय के सचिव एलेक्स सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। हिन्दुस्तान जिंक की रामपुराआगुचा खदान की पुरुष टीम ने ओवरऑल मेटल माइंस श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया, जो इस प्रतियोगिता में कंपनी की लगातार तीसरी जीत है।

इस कार्यक्रम में वास्तविक जीवन के परिदृश्यों के माध्यम से आपातकालीन तैयारियों पर बल दिया गया। हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा क्लस्टर, राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स और जावर ग्रुप ऑफ माइंस की दो अग्रणी महिला टीम और दो पुरुष टीम नेइस प्रतियोगिता में भाग लिया। भारत और कंपनी की पहली महिला भूमिगत खदान बचाव टीम का अनुसरण कर, हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा क्लस्टर की दूसरी महिला बचाव टीम ने महिला वर्गमें प्रभावशाली दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले, पहली महिला टीम ने प्रतियोगिता के 52वें संस्करण में शीर्ष स्थान हासिल किया था प्रतिभागियों का कई चुनौतीपूर्ण कार्यों पर परीक्षण किया गया, जिसमें सैद्धांतिक आकलन, प्राथमिक चिकित्सा, वैधानिक प्रक्रियाएं और खदान बचाव और पुनर्प्राप्ति संचालन शामिल थे। हिन्दुस्तान जिंक की टीमों ने लचीलापन, तकनीकी विशेषज्ञता और सरलताका प्रदर्शन किया, और अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए डीजीएमएस अधिकारियों और उद्योग के दिग्गजों से उच्च प्रशंसा अर्जित की। हिन्दुस्तान जिंक की सफलता इसके मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल, वास्तविक समय की निगरानी प्रणाली, स्वचालित सुरक्षा प्रक्रियाओं और व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर आधारित है, जो सुरक्षा-प्रथम संस्कृति के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अंतर्राष्ट्रीयसुरक्षा मानकों का पालन करने और अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल करते हुए हिन्दुस्तान जिंक ने व्यवहार-आधारित सुरक्षा पर मजबूत फोकस के साथ अपनी सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली को बढ़ाया है।कंपनी की अभूतपूर्व सुरक्षा पहलों में एम्बुलेंस के साथ भारत का पहला भूमिगत प्राथमिक चिकित्सा स्टेशन स्थापित करना और देश की पहली सभी महिला भूमिगत खदान बचाव टीम का गठन करनाशामिल है। वर्ष की शुरुआत में, हिन्दुस्तान जिंक की महिला बचाव टीम ने कोलंबिया में अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में महिला टास्कफोर्स श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया, जो इस प्रतिष्ठितवैश्विक मंच पर भारत की पहली प्रस्तुति थी।
हिन्दुस्तान जिंक खनन उद्योग मे सुरक्षा और लैंगिक समावेशिता को बढ़ावा देने में मानक स्थापित कर रहा है। उद्योग 4.0, डिजिटलीकरण, रोबोटिक्स और स्वचालन जैसी उन्नत तकनीकों द्वारा संचालित, कंपनी अपने संचालन में सुरक्षा मानकों में लगातार बदलाव कर रही है। टेली-रिमोट ड्रिलिंग जैसे नवाचार, जो ऑपरेटरों को सतह से उपकरणों को नियंत्रित करने की अनुमति देकर मानव-मशीन संपर्क कोकम करते हैं, और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जिसका उपयोग भूमिगत आंदोलनों की निगरानी और सुरक्षा प्रशिक्षण को अनुकूलित करने के लिए किया जाता है जो कि कार्यस्थल की सुरक्षा को बदल रहे हैं। एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2023 द्वारा धातुओं और खनन श्रेणी में दुनिया की सबसे सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता प्राप्त, हिन्दुस्तान जिंक परिचालन उत्कृष्टता, नवाचारऔर अग्रणी ईएसजी संचालन का उदाहरण है। कंपनी का इकोजेन, एशिया का पहला कम कार्बन वाला ग्रीन जिंक ब्रांड है, जो उत्पादित जिंक के प्रति टन एक टन से भी कम कार्बन समकक्ष का कार्बनफुटप्रिंट है। 2050 या उससे पहले नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध एक प्रमाणित 2.41 गुना वाटर-पॉजिटिव कंपनी के रूप में, हिंदुस्तान जिंक सस्टेनेबल भविष्य की ओर ग्लोबल एनर्जीट्रान्जिक्शन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण धातुएँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Related posts:

महिला उद्यमियों की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का समापन

नारायण सेवा 36 दिनों में 30 हजार से ज्यादा का बना मददगार

देश के विकास में खनिज सम्पदाओं का अहम योगदान: अरूण मिश्रा

महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOALKEEPER SAHIL POONIA CALLED UP FOR INDIA UNDER-16 NATIONAL TEAM CAMP

लघु उद्योग भारती ने शोभागपुरा सरकारी विद्यालय में किया कंप्यूटर सिस्टम भेंट

हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्थित जिंक कौशल केंद्र में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

पेयजल सरंक्षण के लिये जिंक द्वारा अपने परिचालन में उपचारित जल का उपयोग पहली प्राथमिकता

Hindustan Zinc ‘Investing in our Planet’ for a sustainable future

नारायण सेवा ने 250 कम्बल बांटी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *