श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

उदयपुर। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा श्रीमाली ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आगाज होगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की टीमें भी शामिल हो रही है। कुल 12 टीम प्रतियोगिता में शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा और यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीमाली समाज के खेल महाकुंभ श्रीमाली ओलंपिक के पहले चरण का पार्ट होगा। श्रीमाली ओलम्पिक कुल 4 चरण मे होगा जिसमे टेनिस क्रिकेट वर्ल्डकप, फुटबॉल, कबड्डी , एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल वर्ल्डकप, T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। क्रिकेट वल्र्डकप में खिलाडियों का हौसला बढाने के लिये मेवाड पुर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड, विधायक ताराचंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा भी बतौर अतिथि क्रिकेट मैदान पर पहुचेंगे।

श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित हो रही इस अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसमें शामिल होने वाली सभी टीम उदयपुर पहुंच चुकी हैं। इस क्रिकेट वल्र्डकप की तैयारियों को पुरा करने के लिये समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, खेलमंत्री मयंक श्रीमाली और उनकी टीम पिछले एक महिने से लगातार जुटी है। वल्र्डकप को लेकर अब सभी तैयारियां पुरी हो चुकी हैं तो वहीं क्रिकेट ग्राउण्ड पर दिन और रात दोनों तरह के मैच आयोजित होंगे।

श्रीमाली समाज मेवाड़ के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, गुजरात के सूरत के अलावा 6 टीम मेवाड़ से और एक-एक टीम पाली, वागड़ और जालौर से शामिल हो रही है। इन सभी टीमों द्वारा अपनी-अपनी सहमति आयोजकों को दी गई और उसी के आधार पर प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी की गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम उत्सव, टीम गरुड़ा, टीम विवान, टीम मोरवीनन्दन, टीम मातेश्वरी क्लब, टीम काशी अखाड़ा, टीम श्रीमाली मराठास, टीम यूनाइटेड ब्रदर्स, टीम लीजेंड्स, टीम अवधूत क्रिकेट क्लब, टीम मातेश्वरी वागड और टीम पाली चैंप्स शामिल हो रही है। इसमें विजेता टीम को 21हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप मिलेंगे।

Related posts:

‘राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आज

Flipkart introduces an all-new competitive and simplified rate card policy to enhance the seller exp...

जिंक कौशल केंद्रों पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

HDFC Bank @25 to plant 25 lakh trees, digitise 2500 classrooms

जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

Hindustan Zinc receives Platinum Award at Apex India Occupational Health & Safety Award 2023

राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्ट्स 2022 का उद्घाटन

असुरक्षित कार्य को ना कहने की प्रतिज्ञा के साथ जिंक स्मेल्टर देबारी में 53वां सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने 'बेस्टिवल सेल' के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत की

पांचवें पैसिफिक अंतरराज्यीय डेंटल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ

ममेंटोज़ बाय आईटीसी होटल्स इकाया उदयपुर के एशियन फूड पॉप अप को लेकर वीकेंड पर दिखा भारी उत्साह

KTM organises a spectacular Stunt show in Chittorgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *