पशुपालकों को घर बैठे मिलेगी पशु चिकित्सा सुविधा
उदयपुर में जनप्रतिनिधियों ने मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को दिखाई हरी झण्डी
उदयपुर को 27 वैन आवंटित
उदयपुर। पशुधन को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा से केंद्र सरकार की ओर से प्रवर्तित मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण हुआ। इसके पश्चात चेतक सर्कल स्थित पशु चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान परिसर में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर आवंटित तहसील क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
प्रारंभ में विधायकगण के कार्यक्रम पर पहुंचने पर अतिरिक्त निदेशक डॉ एसपी त्रिवेदी, संयुक्त निदेशक शक्तिसिंह सहित अन्य ने स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक द्वय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर वर्ग को राहत प्रदान करने की योजनाएं लागू की जा रही हैं। सरकार ने मूक पशुओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए तथा पशुपालकों की पीड़ा को समझते हुए मोबाइल चिकित्सा इकाइयां उपलब्ध कराई हैं। मोदी की गारंटी साकार हो रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को पशुपालकों की समस्याओं का संवेदनशीलता पूर्वक निवारण करने की बात कही। विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ त्रिवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार प्रवर्तित इस योजना में लगभग 1 लाख पशु धन पर एक मोबाइल यूनिट आवंटित की गई है। उदयपुर जिले में तकरीबन 28 लाख पशुधन है तथा जिले को 27 मोबाइल वैन आवंटित हुई है। उपनिदेशक डॉ सुरेंद्र छंगाणी ने बताया कि इन वैन में पशु चिकित्सक, कम्पाउंडर तथा पशुधन सहायक कम चालक तीन कार्मिक सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों सहित उपलब्ध रहेंगे। ये वैन अपने आवंटित तहसील क्षेत्र के गांवों में रूटचार्ट के अनुसार भ्रमण कर बीमार पशुओं का घर-घर जाकर उपचार करेगी। इससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक डॉ शरद अरोड़ा, डॉ सुरेश जैन, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ ओमप्रकाश साहू, डॉ पद्मा मील, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ विजय मान, डॉ सविता मीणा सहित बड़ी संख्या में विभागीय कार्मिक, प्रशिक्षणार्थी और पशुपालक उपस्थित रहे।
जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री को भेंट की हल्दीघाटी की महान माटी, दिया मेवाड़ आने का न्यौता
केबिनेट मंत्री खराड़ी ने किया पोपल्टी में पंचायत भवन और पुलिया का लोकार्पण
ओसवाल भवन में दीवाली पूजन
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में चयनित ग्राम पंचायतों को बनाये मॉडल
राजस्थान के पहले शोल्डर केडेवरीक ओर्थोप्लासी कोर्स का पिम्स उदयपुर में सफल आयोजन
नारायण सेवा संस्थान में 501 कन्याओं का पूजन रविवार को
तिरंगे प्रकाश से जगमगायेगा सिटी पैलेस
एमजी मोटर इंडिया का सस्टेनेबल और प्रैक्टिकल मोबिलिटी सॉल्यूशन ड्राइव पहुंचा उदयपुर
तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद पेरालाईसिस मरीज को मिला नया जीवनदान
एचडीएफसी बैंक ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवाड्र्स 2023 में दो पुरस्कारों से सम्मानित
एसबीटीआई ने हिंदुस्तान जिंक के निकट अवधि और दीर्घकालिक नेट-जीरो लक्ष्यों को दी मान्यता
Prabha Khaitan Foundation Hosts The Write Circle Session with Renowned Author Lakshmi Puri at Radiss...