जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक

राज्यपाल कलराज मिश्र ने वीसी के माध्यम से की समीक्षा
उदयपुर। अनुसूचित जनजातियों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक शनिवार को माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कांफ्रेन्स हॉल से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित टीएडी के अधिकारी भी वीसी से जुड़े।
बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं, जनजाति कल्याण निधि, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना, संविधान की धारा 275(1) के तहत प्रदत्त अनुदान तथा आदिम जाति विकास योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की प्रगति, व्यय बजट, बकाया कार्यों आदि की समीक्षा की गई। जनजाति क्षेत्र में संचालित चिकित्सा संस्थानों में स्वीकृत एवं रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टीएडी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित छात्रावासों, आवासीय विधालयों में उपलब्ध स्टाफ, लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति भी जानी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान टीबी स्क्रीनिंग में राजस्थान पूरे देश में अव्वल रहा। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जिलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने जिलों में अपेक्षित जांच किट पर्याप्त संख्या में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की भी जानकारी लेते हुए आमजन को समय पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

एक लाख से अधिक लोगो ने बालविवाह से आज़ादी के लिये ली शपथ

एचडीएफसी बैंक एवं लुलु एक्सचेंज में साझेदारी

जेएलआर इंडिया ने सालाना 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री हासिल क...

उदयपुर में कोरोना के रोगियों का ग्राफ़ घटकर 7.38 प्रतिशत पर

प्रवर खंडेलवाल और रानू सोनी बने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर

विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

पॉलीबियन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

सीवरेज चेम्बर में लगेंगे सेंसर, ताकि ओवरफ्लो होने से पहले मिले सूचना

ExxonMobil’s next generation Mobil 1TMengine oil delivers championship winning performance

हर प्राणी के घट में बिराजमान ईश्वर को पहचानने की सीख देती हैं पुराणों की कथाएं - त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *