वीआईएफटी में बॉलीवुड सितारों ने किया ‘त्राहिमाम्’ और ‘अजय वर्धन’ का प्रमोशन

दर्शक फिल्मों का बायकॉट ना करें, अपनी उचित प्रतिक्रिया दें : पंकज बेरी

उदयपुर। साई तिरूपति विश्वविद्यालय के चेयरमेन आशीष अग्रवाल की प्रेरणा से वेेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन के नये सत्र के शुभारंभ पर नये-पुराने छात्र-छात्राओं के लिए एक सप्ताह का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वीआईएफटी डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को इंडक्शन कार्यक्रम में फिल्म ‘अजय वर्धन’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 12 फेम रोमिल चौधरी तथा फिल्म ‘त्राहिमाम्’ के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह एवं अभिनेता पंकज बेरी वीआईएफटी पहुंचे।
सत्य घटना पर आधारित महत्वाकांक्षी फि़ल्म ‘त्राहिमाम्’ के डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह और अभिनेता पंकज बेरी ने वीआईएफटी कैम्पस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि हम दो फिल्मों के प्रोमोशन के लिए उदयपुर आये हैं। एक फिल्म ‘अजय वर्धन’ है जो कि चंडीगढ़ के एक मशहूर चिकित्सक की बायोपिक है। डॉ. प्रगति ने फिल्म को डायरेक्ट किया है जो उनके संघर्ष की कहानी है। दूसरी फिल्म त्राहिमाम् को दुष्यंत प्रताप सिंह ने खुद डायरेक्ट किया है।
दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म में मुख्य किरदार अर्शी खान ने निभाया है। उनके साथ फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज बेरी, मुश्ताक खान, आदि ईरानी सहित कई कलाकारों ने बेहद जीवंत अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र तिवारी व स्टूडियो पार्टनर फहीम आर कुरैशी हैं। संगीत पीयूष रंजन ने दिया है। इस फिल्म में बुराई की प्रतीक मानवीय संवेदनाओं को कलाकारों ने अपनी कड़ी मेहनत और अदाकारी से जाग्रत करने का प्रयास किया है।


आगामी 04 नवम्बर को यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होगी। दुष्यंतप्रताप सिंह के मुताबिक किसी सच्ची घटना पर फिल्म बनाना बेहद चुनौती भरा होता है। ऐसी फिल्में हमारे समाज को एक सच्चाई दिखाती है और इसमें किसी चूक की गुंजाइश नहीं होती है। हमें उम्मीद है ‘त्राहिमाम्’ फिल्म को जनता जरूर पसंद करेगी। दोनों ही फिल्मों के लिए नई टीम के साथ किया गया अनुभव प्रयास दर्शकों को मेकिंग और संगीत की दृष्टि से लुभाकर मनोरंजक साबित होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओटीटी एक कॉर्पोरेट शब्द है। सभी प्लेटफॉर्म सिनेमा को प्रदर्शित करते हैं। यदि किसी भी प्लेटफॉर्म से रेवेन्यू और रोजगार सृजित होते हैं तो यह खुशी की बात है।
फिल्म त्राहिमाम् में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे मशहूर अभिनेता पंकज बेरी ने बताया कि फिल्म में उनका बहुत ही मजबूत किरदार है, जो अन्य खलनायक से कही अलग है। बेरी ने बताया फिल्म में उन्होंने वीर प्रताप सिंह राणा के किरदार को जीवंत करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सिनेमा व्यापार नहीं है उत्साह और जीवंतता का नाम है। वेबसीरिज, टीवी सीरियल या सिनेमा को अलग-अलग नहीं किया जा सकता क्योंकि कलाकार हर जगह पर अपना किरदार निभाता है। लोगों को पुरानी फिल्मों और संगीत की तरह आज भी फिल्में पसंद आये इसके लिए विषय और अभिनय पर ध्यान देना जरूरी है ताकि दर्शकों से सीधे संवाद स्थापित हो सके। आजकल फिल्मों के बायकॉट को पंकज बेरी ने उचित नहीं मानते हुए कहा कि दर्शक अपनी प्रतिक्रिया दें ना कि किसी फिल्म को नकारें। ऐसा करने से उससे जुड़े सभी लोगों और उनके रोजगार पर असर पड़ता है।
‘अजय वर्धन’ में मुख्य भूमिका निभा रहे रोमिल चौधरी ने कहा कि वे बहुत ही संघर्षों से यहा तक पहुंचे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गोड फादर नहीं है। रोमिल का कहना है कि आप कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिना किसी सहयोग और लोगों के साथ किस प्रकार एक व्यक्ति चिकित्सक बनता है, यह फिल्म डेंटिस्ट के लिए एक संदेश देती है जिसमें यह दर्शाया गया है कि दूसरे डॉक्टर्स की तरह ही डेंटिस्ट भी एक डॉक्टर ही है।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में अति दुर्लभ ह्रदय की बीमारी की कार्डियक सर्जरी

नव आगन्तुक स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का स्वागत एवं ओरियंटेसन कार्यक्रम

जिंक 'लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस' से सम्मानित

गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

प्रो. पी. के. सिंह वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष नियुक्त

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल नंद घरों की संख्या अब 15 राज्यों में 8,000 से अधिक

RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA

सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी

फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम

हिंदुस्तान जिंक को ईएसजी रिस्क द्वारा ‘ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *