मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत

उदयपुर। मन का संतोष होने पर तो लेखन अपना प्रभाव निस्तेज कर देता है किन्तु उसकी गहन बेचैनी ही किसी लेखन को धारदार बनाती है। यह बात प्रसिद्ध लोकमर्मज्ञ डॉ. महेन्द्र भानावत ने कही। वे कस्तूरबा मातृमन्दिर सभागृह में डॉ. जयप्रकाश भाटी ‘नीरव’ की पुस्तक ‘मन में उठते प्रश्न’ के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज का लेखक अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। जहां पाठकों की संख्या कम होती जा रही है तब वह किसके लिए लिखे, क्या लिखे फिर प्रकाशन की समस्या भी कम नहीं है। ऐसा होते भी कुछ लेखक निरन्तर लिख रहे हैं और छप भी रहे हैं। डॉ. जयप्रकाश भाटी भी उनमें से एक हैं जो साहित्य की सभी विधाओं में बेहतरीन लिख रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मनीष श्रीमाली ने कहा कि सारी चुनौतियों के बावजूद मेरे जैसे पाठक भी हैं। मेरे अपने पुस्तकालय में अनेक साहित्यकारों की कृतियों के संग्रह हैं और मैं उनका नियमित पाठक बना हुआ हूं।
अध्यक्ष हास्य-व्यंग्य लेखक डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने कहा कि ‘मन में उठे प्रश्न’ में डॉ. भाटी के 28 आलेखों का संचयन उनकी साहित्यिक चेतना के विविध बिम्बों का इन्द्रधनुषी रंग लिये है। तीन खण्डों में व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य तथा चिन्तन में उनकी लेखकीय प्रतिभा, साहित्य के सरोकारों के प्रति समर्पणता तथा चिन्तन की गम्भीरता के दर्शन होते हैं।
प्रारम्भ में लेखक डॉ. भाटी ने अपनी लेखन यात्रा का परिचय देते बताया कि उनका पहला कविता संग्रह ‘सावन की धूप’ का प्रकाशन 1966 में हुआ। तब से वे निरन्तर लिख रहे हैं। समारोह में टखमण कला संस्था के डॉ. एल. एल. वर्मा, डॉ. भावना शर्मा, दुर्गाशंकर गर्ग, कैलाश पटेल, मंजु गुर्जर की उपस्थिति प्रमुखता लिये रही।इस अवसर पर संयोजिका डॉ. अंजना गुर्जरगौड़ ने डॉ. भानावक को अपनी पुस्तक ‘मेवाड़ के इतिहास में गैर-राजपूतों की भूमिका’ भेंट की।

Related posts:

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति

वेदांता के बाल्को मेडिकल सेंटर ने कैंसर मुक्त भारत के लिए विजन तैयार किया

Hindustan Zinc partners with Inland EV Green Services for the deployment of EV trucks for green logi...

ExxonMobil to Build Lubricant Manufacturing Plant in India

विजन दस्तावेज - 2030 तैयारी बैठक में दिये महत्त्वपूर्ण सुझाव

HKG Ltd on a Growth Path

25 महिलाओं को जीविकोपार्जन हेतु पॉल्ट्री यूनिट वितरित

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज

जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक-बधिर छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा सत्र आयोजित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

HDFC Bank partners with Flywire

जिंक द्वारा किशोर मूक बधिर बालिकाओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र