उदयपुर। रंगों का त्योहार मनाने के लिए मैकडॉवेल्स नं. 1 ने नया लिमिटेड एडिशन पैक (एलईपी) लॉन्च किया है। यह नया नं. 1 पैक यारी के रंग खूबसूरत गोल्डन एवं सिल्वर पैकेजिंग में पीले, नीले और गुलाबी स्प्लैश में आता है और इस अवसर को प्रतिबिंबित करता है। रंगों की भांति ही दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती है और यह आकर्षक पैक आपको अपने यारों के साथ बेहतरीन मुलाकात का अवसर एवं शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
अमरप्रीत सिंह आनंद, एक्जि़क्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट एवं पोर्टफोलियो हेड, मार्केटिंग डियाजियो इंडिया ने कहा कि लोकप्रिय शो मिर्जापुर के यार, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी एवं विजय वर्मा टेक्नॉलॉजी की मदद से रंगों का त्योहार मनाने का आकर्षक तरीका प्रस्तुत करने के लिए एक साथ आए हैं। नए दिलचस्प ब्रांडेड वीडियो कंटेंट में ये सितारे दिखाएंगे कि लिमिटेड एडिशन पैक किस प्रकार यारों को एक दूसरे को रंग लगाने में, खुद को अभिव्यक्त करने और वर्चुअल रूप से त्योहार मनाने में मदद करता है। वीडियो में दिव्येंदु पैक के क्यूआर कोड को स्कैन करके जश्न शुरू करता है और विजय वर्मा पर रंग लगाता है।
अमरप्रीत सिंह आनंद ने कहा कि रंगों के त्योहार की भावना अलग अलग संस्कृति एवं स्थान के लोगों को एक साथ लाती है और उनकी झिझक को दूर करती है। मैकडॉवेल्स नं. 1 में हम गहरी दोस्ती की शक्ति में यकीन करते हैं। हर साल, यह अवसर लोगों को एक साथ लाता है और मनोरंजन, आपस में मिलने एवं यादें संजोने के अद्भुत क्षण प्रस्तुत करता है लेकिन इस साल यह अवसर अलग है और यारों के सामने इस अवसर पर मिलने और सबसे शुद्ध तरीके से मनाने की चुनौती प्रस्तुत कर रहा है। हमारी मैकडॉवेल टीम ने एक दिलचस्प डिजिटल अभियान की योजना बनाई, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों को रंग लगा सकते हैं और कुछ मनोरंजन एवं यारी का विस्तार कर सकते हैं। इस टीम ने सांस्कृतिक रूप से ज्यादा संबद्ध अभिव्यक्ति के लिए मिर्जापुर के मशहूर कलाकारों दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के साथ सहयोग किया है। दूसरे वीडियो में मैकडॉवेल्स नं. 1 द्वारा ओरिज़नल ट्रैक ‘यारा रंग भुला दे रंग’ प्रस्तुत किया गया है। यह ट्रैक प्रतिष्ठित संगीतकार तानिष्क बागची ने लिखा व कंपोज़ किया है।
Kotak Mutual Fund Launches Kotak MNC Fund
जयपुर में पहले इंटरनेशनल जैम ज्वैलरी शो का शुभारंभ
Hindustan Zinc provides Vaccination Van to Medical Health Department at Udaipur
फेस्टिव दिवाली सेल के लिए कोटक ने ऐमज़ॉन डॉट इन से की साझेदारी
फ्लिपकार्ट ने किया त्योंहारी सीज़न का आगाज़
होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट
एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक एवं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में साझेदारी
Cellecor Gadgets Ltd. Partners with EPACK Durable to Strengthen Air Conditioner Manufacturing
Colgate partners with SevaMandir to launch ‘Financial & Digital Literacy’ initiative in Rajasthan
इंडियाफस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान लॉन्च
Rapido Auto enters Delhi NCR; Extends to 11 additional cities in India
टीबी की दवा प्रेटोमानीड को डीसीजीआई की मंजूरी