मैकडॉवेल्स नं. 1 यारी के रंग पैक के साथ रंगों का त्योहार अपने घर पर मनाएं

उदयपुर। रंगों का त्योहार मनाने के लिए मैकडॉवेल्स नं. 1 ने नया लिमिटेड एडिशन पैक (एलईपी) लॉन्च किया है। यह नया नं. 1 पैक यारी के रंग खूबसूरत गोल्डन एवं सिल्वर पैकेजिंग में पीले, नीले और गुलाबी स्प्लैश में आता है और इस अवसर को प्रतिबिंबित करता है। रंगों की भांति ही दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती है और यह आकर्षक पैक आपको अपने यारों के साथ बेहतरीन मुलाकात का अवसर एवं शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
अमरप्रीत सिंह आनंद, एक्जि़क्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट एवं पोर्टफोलियो हेड, मार्केटिंग डियाजियो इंडिया ने कहा कि लोकप्रिय शो मिर्जापुर के यार, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी एवं विजय वर्मा टेक्नॉलॉजी की मदद से रंगों का त्योहार मनाने का आकर्षक तरीका प्रस्तुत करने के लिए एक साथ आए हैं। नए दिलचस्प ब्रांडेड वीडियो कंटेंट में ये सितारे दिखाएंगे कि लिमिटेड एडिशन पैक किस प्रकार यारों को एक दूसरे को रंग लगाने में, खुद को अभिव्यक्त करने और वर्चुअल रूप से त्योहार मनाने में मदद करता है। वीडियो में दिव्येंदु पैक के क्यूआर कोड को स्कैन करके जश्न शुरू करता है और विजय वर्मा पर रंग लगाता है।
अमरप्रीत सिंह आनंद ने कहा कि रंगों के त्योहार की भावना अलग अलग संस्कृति एवं स्थान के लोगों को एक साथ लाती है और उनकी झिझक को दूर करती है। मैकडॉवेल्स नं. 1 में हम गहरी दोस्ती की शक्ति में यकीन करते हैं। हर साल, यह अवसर लोगों को एक साथ लाता है और मनोरंजन, आपस में मिलने एवं यादें संजोने के अद्भुत क्षण प्रस्तुत करता है लेकिन इस साल यह अवसर अलग है और यारों के सामने इस अवसर पर मिलने और सबसे शुद्ध तरीके से मनाने की चुनौती प्रस्तुत कर रहा है। हमारी मैकडॉवेल टीम ने एक दिलचस्प डिजिटल अभियान की योजना बनाई, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों को रंग लगा सकते हैं और कुछ मनोरंजन एवं यारी का विस्तार कर सकते हैं। इस टीम ने सांस्कृतिक रूप से ज्यादा संबद्ध अभिव्यक्ति के लिए मिर्जापुर के मशहूर कलाकारों दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के साथ सहयोग किया है। दूसरे वीडियो में मैकडॉवेल्स नं. 1 द्वारा ओरिज़नल ट्रैक ‘यारा रंग भुला दे रंग’ प्रस्तुत किया गया है। यह ट्रैक प्रतिष्ठित संगीतकार तानिष्क बागची ने लिखा व कंपोज़ किया है।

Related posts:

पारस जे. के. हाॅस्पिटल में मनाया गया इन्टरनेशनल नर्सेज डे

जेके टायर को वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वोच्च राजस्व

Hindustan Zinc signs MoU to enhance cooperation in Telemedicine

Waaree Energies Limited: Initial public offering to open on Monday, October 21, 2024

51st AGM and Award Function of Solvent Extractors Association of India at Agra

बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें

हिताची ने एयर कंडीशनर बाजार के लिए बनाई महत्वाकांक्षी योजनाएं

प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

एचडीएफसी बैंक ने कोविड वैक्सीन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से जागरूक किया, चलाया अभियान

HDFC BANK and CSC join hands to bring Chat Bot EVA for VLEs

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जिंक ने जीते चार पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *