मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी उत्सव के दौरान उदयपुर के लाभार्थियों को लगभग 5 करोड़ 78 लाख रुपए का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया। उन्होंने जिले में माह जून के 22,492 लाभार्थियों को 2.33 करोड़ रुपए एवं माह जुलाई में 22,963 लाभार्थियों को 3.45 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने उदयपुर के कई लाभार्थियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर नगर निगम सभागार से वीसी से जुड़ी जिले की पालनहार योजना की लाभार्थी प्रेमकुंवर झाला से संवाद किया। श्रीमती झाला ने बताया कि उसकी विधवा पेंशन 750 से बढकर 1000 रुपए हो गई है। इसके अलावा वह दो बच्चों ऋषिराज झाला एवं अनंत झाला का भरण पोषण कर रही है जिनकी पालनहार पेंशन 1000 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने दोनों बच्चों से भी बात की। ऋषिराज ने बताया कि उसने अभी 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण की है तथा अब वह बीएससी नर्सिंग करके नर्सिंग ऑफिसर बनना चाहता है। प्रेमकुंवर झाला ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उन्हें राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंप का भी भरपूर लाभ मिला है एवं 4 गारंटी कार्ड प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा उन्हें एक स्कूटी भी मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप ऐसे ही जनता की सेवा करते रहें। मुख्यमंत्री ने प्रेमकुंवर झाला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार निरंतर आपके साथ खड़ी है।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने पालनहार लाभार्थी छात्र ऋतुराज से बात की। ऋतुराज ने बताया कि वह बड़ा होकर आर्मी में ऑफिसर बनना चाहता है। पालनहार योजना से उसे बहुत संबल मिला है। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं प्रेषित की। ऐसे ही एक अन्य लाभार्थी गंगाबाई डांगी से भी मुख्यमंत्री ने बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वह तान बच्चां मनु कुमारी डांगी, वाली डांगी एवं बाबू का पालन पोषण कर रही है। तीनों को मिलने वाली पालनहार पेंशन की राशि अब 1000 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए हो गई है और बढ़ी हुई पेंशन का एसएमएस भी प्राप्त हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रा मनु कुमारी डांगी से बात की। मनु ने बताया कि वह बड़ी होकर कलक्टर बनना चाहती है। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी और पुछा कि आपके क्षेत्र के कलक्टर कैसा काम कर रहे हैं। इस पर मनु कुमारी ने बताया कि उदयपुर में कलक्टर का काम अच्छा है। मुख्यमंत्री ने छात्रा वाली कुमारी से भी संवाद किया। वाली ने मुख्यमंत्री से उनकी तरह ही लोगों की तकलीफे दूर करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलक्टर ताराचंद मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, पार्षद अरूण टांक, दिनेश श्रीमाली सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related posts:

उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी

हिंदुस्तान जिंक एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानि...

पिम्स हॉस्पिटल में दक्षिणी राजस्थान में पहला दोनों कानों का कांकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण का समापन

महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं : राज्यपाल कटारिया

कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा उत्सव धमाका: ख़ुशी का सीज़न की एक और श्रृंखला

It is a No Vehicle Day at Hindustan Zinc

launches its First Corporate Centre in the Lake City of Udaipur; 193rd in India

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन

कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष सैशन आयोजित

उदयपुर में 27 समाजों व संस्थाओं को जमीन आवंटन पर मुहर

Hindustan Zinc kickstartsShiksha Sambal Summer Camps for over 1500 rural & tribal students

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *