मुख्यमंत्री ने वागड़-मेवाड़ के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

उदयपुर को मिली 210 करोड़ की एलिवेटेड रोड़, चैरासी में 24 करोड़ के सड़क कार्य
उदयपुर।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राज्य सरकार के परिवर्तित बजट 2024-25 के तहत वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए वागड़-मेवाड़ अंचल के लिए कई प्रकार की घोषणाएं कर क्षेत्रवासियों को अभूतपूर्व सौगातें दी हैं।

सुगम आवागमन के लिए सड़कों की सौगात:
मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में एक हजार 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन संबंधित कार्य करवाने की घोषणा करते हुए उदयपुर शहरवासियों को 210 करोड़ रुपयों की लागत से उदयपुर सिटी स्टेशन से कलक्टर निवास तक एलिवेटेड रोड़ बनाने की घोषणा की है। इसी प्रकार चैरासी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 24 करोड़ रुपयों की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट से केलामेला सड़क के चैड़ाईकरण कार्य के लिए 18 करोड़ रुपयों की भी घोषणा की है वहीं धरियावाद में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़ रुपये, राजसमंद जिले के सामोल से आत्मा तक सड़क चैड़ाईकरण के लिए 3 करोड़, राजसमंद जिले में ही जेके स्कूल एमडी से नहर होते हुए भट्टखेड़ा मुख्य सड़क चैड़ाईकरण कार्य के लिए 2.50 करोड़ रुपयों की घोषणा की है।

गांवों में बनेगा अटल प्रगति पथ:
घोषणाओं के तहत मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को भी शहरी क्षेत्र के समकक्ष सुविधाएं प्रदान करने के लिए अटल प्रगति पथ निर्माण की घोषणा की है, इसके तहत प्रथम चरण में 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांव में अटल प्रगति पथ के नाम से सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दो सालों में एक हजार करोड़ व्यय प्रस्तावित किया है।

पेयजल सुुविधाओं का होगा विस्तार:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पेयजल सुविधाओं के लिए लगभग 540 करोड़ रुपयों की लागत के विभिन्न कार्यों की घोषणा की है, इसमें राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ क्षेत्र के गांवों हेतु 60 करोड़ रुपयों की लागत से बेड़च नाका परियोजना को शामिल किया है।

उद्यमियों को राहत:
बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को पेड सेंपलिंग के लिए 11 जिले में लेब स्थापित करने की घोषणा की है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा व राजसमंद को यह सौगात दी है। ये सभी लेब एनएबीएल से प्रमाणित कराई जाएंगी।

ये घोषणाएं भी की:
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के तहत निचले स्तर पर बेहतर साधन सुविधाएं मुहैया करवाने की दृष्टि से कई घोषणाएं की है। इसके तहत उदयपुर जिले की जयसमंद उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से राजसमंद जिले के ताल (देवगढ़) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया है वहीं खाद्य सुरक्षा योजना के तहत समस्त लाभांवितों को 450 रुपयों में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में श्री भामाशाह पैनोरोमा बनाने की घोषणा के साथ सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में 6 करोड़ रुपयों की लागत से बनाकिया एनीकट के निर्माण की घोषणा की है। 

Related posts:

Hindustan Zinc Benchmarks Next-Gen Learning with State-of-the-Art STEM Labs in Government Schools

जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ के कृत्रिम अंग माप शिविर में 1300 दिव्यांगजन शामिल हुए

दो दिवसीय फेशियल एस्थेटिक कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

Hindustan Zinc ranks as the World’s Most Sustainable Metals & Mining company for the 2nd consecu...

3 अगस्त को फतहसागर देवाली स्थित फतहबालाजी से निकलेगी द्वितीय विशाल कावड़ यात्रा

कोरोना से संक्रमित 9, मृत्यु एक

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु कल्याण को बढ़ावा देकर, वर्ष 2016 से अब तक 8.7 लाख से अधिक पशु लाभान्वित

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने पेश किया ‘द जंगल टेल्स’

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

उदयपुर में कोरोना एक बार फिर शून्य

शरदचन्द्र पुरोहित उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेके्रटरी जनरल नियुक्त