जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाशिवरात्रि (8 मार्च) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव शिव की उपासना से साधकों के दुख और पीड़ाओं का अंत होता है और उन्हें सुख की प्राप्ति होती है। भगवान शिव हमें विषम परिस्थितियों में भी अविचल रहने की सीख देते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे भगवान शिव की विश्व कल्याण की भावना से प्रेरणा लेते हुए उपेक्षित व बेसहारा लोगों की सेवा का संकल्प लें।