उदयपुर : खेल-गाँव में आयोजित अंडर 14 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर के कक्षा पांचवी के छात्र गिहान दवे ने 40 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
वहीं महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर के कक्षा दस के छात्र महेश तेली ने दिनांक 4 सितंबर से 7 सितंबर तक राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, बड़गांव द्वारा लव कुश स्टेडियम में आयोजित अंडर 17 भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लेकर 56 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा एवं विद्यालय परिवार ने छात्रों को उपलब्धि पर बधाई देकर प्रोत्साहित किया।
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीते पदक
