क्लियरट्रिप ने 90+ शहरों में बस सेवाएं और नेशनऑनवेकेशन का पहला संस्‍करण लॉन्‍च किया

उदयपुर : फ्लिपकार्ट की कंपनी क्लियरट्रिप ने आने वाली गर्मी की छुट्टियों से पहले अपने ऐप पर बस सेवाओं के लॉन्‍च की घोषणा की है, जिससे कि यात्रा में ज्‍यादा कनेक्टिविटी मिलेगी। कंपनी के पास अभी 10 लाख बस कनेक्‍शंस की इनवेंटरी है और इसकी योजना भारत में सबसे बड़ा बस नेटवर्क तैयार करने की है। कंपनी ने देश में कई राज्‍य सड़क परिवहन निगमों और निजी बस संचालकों के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने उदयपुर में 200+ बस ऑपरेटरों को जोड़ा है।

बस बुकिंग का नया बिजनेस बेमिसाल फ्‍लेक्सिबिलिटी और पारदर्शिता के साथ यूजर की महत्‍वपूर्ण आवश्‍यकताओं को पूरा करेगा। इसकी कुछ खास खूबियों में 24*7 वॉइस हेल्‍पलाइन, कोई गुप्‍त शुल्‍क नहीं, तेजी से रिफंड और आसान कैंसीलेशन की सुविधा शामिल हैं। लॉन्‍च ऑफर के तहत यूजर्स 31 मार्च 2023 तक सारी बस बुकिंग्‍स पर ‘शून्‍य सुविधा शुल्‍क’ और 10% की सीधी छूट का मजा ले सकते हैं।

बोनस के रूप में कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी समर ट्रैवेल सेल नेशनऑनवेकेशन को भी शुरू किया है, जिसमें होटलों, उड़ानों और बसों पर उद्योग में पहली बार की पेशकशें हैं। यह क्लियरट्रिप की प्रमुख आईपी का पहला संस्‍करण है, जो हर साल चलेगा और यात्रा को पहले से ज्‍यादा किफायती बनाएगा।

इस रोमांचक प्रगति के बारे में क्लियरट्रिप के चीफ बिजनेस ऑफीसर प्रहलाद कृष्‍णमूर्ति ने कहा, “क्लियरट्रिप में हमारा हर फैसला यूजर्स को विकल्‍प, स्‍पष्‍टता और नियंत्रण से सशक्‍त करने के लिये होता है और बसों का लॉन्‍च होना भी इससे अलग नहीं है। यह नई कोशिश एक भरोसेमंद और एकीकृत यात्रा भागीदार के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करेगी, ग्राहकों के साथ हमारा जुड़ाव बढ़ाएगी और यात्रा को आसान बनाएगी।

नेशनऑनवेकेशन को लेकर उन्‍होंने कहा, “गर्मी की छुट्टियों का विभिन्‍न आयु वर्गों और क्षेत्रों में खास महत्‍व है। नेशनऑनवेकेशन को लॉन्‍च कर हम गर्मी और यात्रा के लिये भारत के प्रेम को सराहना चाहते हैं। इन डील्‍स के साथ यात्री आखिरी मिनट की हलचल के बिना योजना बना सकते हैं, सर्वश्रेष्‍ठ दामों का फायदा उठा सकते हैं और यात्रा के एक बेहतर अनुभव का आनंद ले सकते हैं।”

22 मार्च 2023 से शुरू हो रहा नेशनऑनवेकेशन 9 दिन का ट्रैवेल एक्‍स्‍ट्रावैगेन्‍ज़ा है, जिसमें घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों की शुरूआत 999 रूपये और 4999 रूपये से हो रही है और पर्यटकों के लोकप्रिय गंतव्‍यों के लिये खास ऑफर्स भी हैं।

क्लियरट्रिप ने यूजर्स को सबसे ज्‍यादा विकल्‍प देने के लिये 40+ एयरलाइन भागीदारों और 80,000+ घरेलू और 4 लाख से ज्‍यादा अंतर्राष्‍ट्रीय होटलों को शामिल किया है।

Related posts:

उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

Ariel urges men to share the laundry,

पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन

हम सभी समान रूप से सम्मानजनक जीवन के हकदार है - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया, फस्र्ट रनर अपर- एलाॅ डे वर्म...

Hindustan Zinc’s Sakhi women moving towards new horizon for greater good

हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात : डॉ. लक्ष्यराज सिंह 

Vedanta’s Hindustan Zinc becomes the 3rd largest producer of Silver Globally

जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क ज्यूरी अवार्ड इन मेटल्स एंड माइनिंग एंड ईएसजी स्पेशलाइजेशन से सम्मानित

कोविड-19 से राहत के प्रयासों में जेके टायर्स अपनी प्रतिबद्धता पर कायम

समूह गान प्रतियोगिता “राष्ट्र वंदना 2023” का आयोजित

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

Hindustan Zinc Unveils India's 2nd All Women Underground Mine Rescue Team, Reinforcing Commitment to...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *