कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

लोपड़ा की बेटी के परिवार को दिया संबल, भाई को दी संविदा नौकरी

उदयपुर। जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के लोपड़ा गांव में मासूम बेटी की जघन्य हत्या के मामले में अनूठी संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतका के भाई को जहां एक ओर संविदा पर नौकरी दिलाई वहीं उसे अपने घर में पारिवारिक सदस्य की भांति आश्रय देते हुए उसके कॅरियर निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।  
मंगलवार दोपहर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मृतका के भाई व अन्य परिजनों को कलेक्ट्रेट बुलाया और भाई को जनता क्लिनिक में संविदा नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि मैं अब इसे अपने बंगले पर ही रखूंगा। नौकरी के साथ-साथ यह आगामी पढ़ाई भी करेगा और इसके भविष्य का निर्माण करूंगा। उन्होंने भाई को अपने घर पर परिवार के सदस्य की भांति रखने और उसकी परवरिश करने के लिए परिवारजनों से सहमति ली और कहा कि परिवार के लिए जो भी जरूरत होगी, उसके लिए मदद करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार मृतका के भाई को दक्षिण विस्तार बलिचा स्थित शहरी जनता क्लिनिक पर सपोर्टिंग स्टाफ के संविदा पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने संविदा नौकरी और जनता क्लिनिक में किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मावली एसडीओ श्रीकांत व्यास, कलक्टर के निजी सहायक राधेश्याम शर्मा, महेश पालीवाल, सरपंच लोगार भील, माधोलाल भील, मनीष वैष्णव, हीरालाल भील, रमेश कुमार वीडीओ व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।    
भाई को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद कलक्टर के निर्देशों पर सभी परिवारजनों को अपने बंगले भेजा। यहां पहुंच कर परिवारजनों और भाई ने संपूर्ण बंगला देखा। इस दौरान परिवारजन भावुक हो उठे और कहा कि कलक्टर ने भाई को नौकरी दिलाकर और अपने परिवार का सदस्य बनाकर न सिर्फ इस परिवार को अपितु संपूर्ण आदिवासी अंचल के प्रति अपनी हमदर्दी बताई है। उन्होंने परिवार को संबल देने के लिए राज्य सरकार और कलक्टर का आभार भी जताया। 

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में 66 वर्षीय रोगी का सफलतापूर्वक उपचार

स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए : ओम बिरला

Hindustan Zinc Certifies as a ‘Great Place to Work’ for the fifth time in a row

Nexus Celebration Mall welcomes Marine World

शिल्पग्राम उत्सव 21 दिसंबर से, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे करेंगे उद्घाटन

Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Program Empowering Rural Futures

विश्व जल दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

बी. चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि

हिन्दुस्तान जिंक ने आईआईटीएफ 2025 में विकसित भारत की नींव को मजबूत करने में जिंक की भूमिका को किया प...

वेदांता द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए अब तक 7 राज्यों के 7 लाख से अधिक लोगो को मदद

Dr. NK Gupta of PIMS Hospital Receives Fellow of Indian College of Physicians

120 दिवसीय अविस्मरणीय चातुर्मास के बाद शासनश्री का विहार