उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे 40वें त्रैमासिक मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से पिछले कई वर्षों से विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षणों का संचालन कर रहा है। समापन समारोह में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 11 प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने प्रमाण पत्र व मोबाइल सुधार में काम आने वाले उपकरण का किट प्रदान किया।