उदयपुर। मंगलवार को जहां उदयपुर में 107 कोरोना संक्रमित आयेवही 440 रोगी ठीक होकर घर गये । बीते कल की तुलना में आज मंगलवार को कोरोना मरीज़ों का ग्राफ़ घटते 4.04 प्रतिशत रहा। मंगलवार को कुल 2646 जांचों में 107 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 66 शहरी और 41 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को मिले 107 रोगियों में 5 कोरोना वोरियर्स 31 क्लोज़ कांटेक्ट, 71 नये मरीज हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 55690 हो गई है।इनमे से 52915 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हे। यह भी एक बड़ी उपलब्धि रही की आज 440 रोगी ठीक होकर अपने घर गए। होम आइसोलेशन में 1578 संक्रमित हे।