उदयपुर में कोरोना (Covid-19) अर्श से फ़र्श पर, जहां केवल मात्र 37 संक्रमित आए वही 3108 ठीक हुए

उदयपुर। मई माह के अंतिम दिन सोमवार को कोरोना मरीज़ों की संख्या शीर्ष से गिरकर धरातल पर जा पहुँची। आज सबसे कम मात्र 37 संक्रमित आये। बीते कल की तुलना में आज सोमवार को कोरोना मरीज़ों का ग्राफ़ घटते घटते 3.62 प्रतिशत हो गया साथ ही संक्रमितो की संख्या घटती हुई 37 पर पहुँची। सोमवार को कुल 1022 जांचों में 37 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 24 शहरी और 13 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को मिले 37 रोगियों में 15 क्लोज़ कांटेक्ट, 22 नये मरीज हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 55583 हो गई है।इनमे से 52475 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हे। यह भी एक बड़ी उपलब्धि रही की आज 3108 रोगी ठीक होकर अपने घर गए। होम आइसोलेशन में 1812 संक्रमित हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *