उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), हॉस्पिटल, उमरड़ा में कोरोना महामारी के दौर में जन सरोकारों के तहत अत्याधुनिक कोरोना जांच लेबोरेट्री की स्थापना की गई है जिसमें सरकारी दरों पर कोरोना की त्वरित जांच की जाएगी।
चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार के निदेशक (जन स्वा.) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की ओर से जारी आदेश में पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा को कोविड-19 की जांच के लिए अधिकृत किया गया है। पीआईएमएस में कोरोना की जांच के लिए एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त लेबोरेट्री स्थापित की गई है जिसमें अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कोरोना टेस्ट होगा। यही नहीं कोरोना जांच के परिणामों की सूचना भी सरकारी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। कोरोना जांच के दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमएआर) की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।
पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच
