उदयपुर। उदयपुर में बुधवार को 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को हुई 1617 जांचों में 4 पॉजिटिव मरीज आये हैं। इनमें दो शहरी और दो ग्रामीण क्षेत्र से हैं। बुुधवार तक कुल 55401 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। होम आइसोलेशन में 20 तथा कुल एक्टिव केस 40 हैं। सुखद पक्ष यह रहा कि दो दिन से कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं
