उदयपुर। उदयपुर में बुधवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है जिसमें 876 संक्रमित रोगी मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को हुई 3782 जांचों में 876 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 664 शहरी तथा 212 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इनमें 117 कोरोना वारियर्स, 196 क्लोज कोंटेक्ट, 559 नये मरीज तथा 4 प्रवासी मरीज हैं। अभी तक 58055 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। होम आइसोलेशन में 4444 तथा कुल एक्टिव केस 4518 हैं।
उदयपुर में बुधवार को कोरोना का विस्फोट, 876 नये रोगी मिले
