हजारों को भोजन-मास्क, सैकड़ों को अन्न सामग्री वितरित की
उदयपुर । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन होने पर सुबह कमाई कर शाम को चूल्हा जलाने वाले लाखों गरीब परिवारों के जीवन में संकट आ गया जिसे देखते हुए नारायण सेवा संस्थान ने वंचित व्यथित लोगों को मदद पहुचाने की ठानी है।
संस्थान संस्थापक कैलाश मानव और अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था लगभग एक सप्ताह से गरीब, वंचित, निर्धन, दीन और पशु पक्षियों को मदद पहुंचाने में लगी हैं ओर ना ही आगे भी किसी तरह की कमी छोड़ेगी।हर स्थानीय निर्धन की सहायता देकर समाज को बचाएंगे।निदेशक वंदना कहा कि तमाम आर्त – गरीबों के सेवार्थ 5-5 सदस्यों की 10 टीमें भोजन, राशन, मास्क बांट रही है। घर घर,दुर्गम क्षेत्रों, कच्ची बस्ती और रेन बसेरा में पहुँच कर इंसानियत का धर्म निभा रहे है। दिनेश वैष्णव, अनिल आचार्य, प्यार चंद और जगदीश ने सेवा में सहयोग दिया।