जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

जार भामाशाह मुख्‍यमंत्री सहायता कोष के लिए आगे आए

उदयपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ चल रही देशव्यापी जंग में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार), उदयपुर एक बार फिर आगे आया है। जार की उदयपुर इकाई ने एक और पहल करते हुए कोरोना हेल्पिंग ग्रुप के हनवंत सिंह राजपुरोहित को 21,121 रूपये की राशि प्रदान। जार के जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि इस राशि का उपयोग जरूरतमंदों को आवश्‍यक सामग्री सुलभ कराने में किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. भानावत ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में जार हमेशा अग्रणी रहा है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौर में फील्ड पत्रकारिता के दौरान ही कई ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं जिनमें लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है। ऐसे में जार से जुड़े सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने स्तर पर भरपूर मदद कर रहे हैं। सहायता के इस क्रम में जार ने भामाशाह मुकेश जैन, डा. रवि कुमार शर्मा एवं अजय सरूपरिया के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है और उम्‍मीद जताई है कि सहायता का यह क्रम इसी प्रकार जारी रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भूपेन्द्र चौबिसा एवं कोषाध्यक्ष अल्पेश लोढ़ा उपस्थित थे।

महासचिव अजय आचार्य ने बताया कि इसी क्रम में जार द्वारा 21000 ( इक्कीस हज़ार ) रूपये का चेक जार की प्रदेश कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष हरिबल्‍लभ मेघवाल को भिजवाया गया है। श्री मेघवाल के अनुसार पूरे राजस्‍थान में कार्यरत जिला इकाइयों से जो राशि प्राप्‍त  होगी वह मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री सहायता कोष हेतु प्रदान की जायेगी।

Related posts:

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल नहीं बनाने पर सकल जैन समाज में हर्ष की लहर

राकेश नंदावत अध्यक्ष, मनीष नागोरी महामंत्री बने

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

ताज होटल्स समूह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

Bangur Cement and News18 Launch 'Vote Solid Desh Solid' Campaign, Urging Citizens to Engage in Lok S...

अपने खेत पर काम करते नजर आए बाबूलाल खराड़ी

HDFC Bank’s Home Loan business demonstrates strong performance

मेहता बने डेवलपमेंट काउंसिल फोर पल्प, पेपर एंड अलाइट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन

देश के युवा महाराणा प्रताप के हाथी रामप्रसाद से सर्वस्व न्योछावर करने की जीवंत प्रेरणा लें : डॉ. लक्...

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विश्नोई का छाया जादू, जोधपुर जीती दूसरा मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *