अग्निकर्म एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़

उदयपुर : आरोग्य समिति एवं राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार फुटा दरवाजा द्वारा आयोजित 40वें विशाल नि:शुल्क पंचदिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए।

शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस पंचकर्म चिकित्सा शिविर में विभिन्न आयुर्वेदिक पंचकर्म विधाओं द्वारा उपचार किया गया, जिनमें कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तिकर्म, विरेचन कर्म, नस्य कर्म और रक्तमोक्षण जैसी प्राचीन एवं प्रभावी चिकित्सा पद्धतियाँ शामिल थीं। इन उपचारों के माध्यम से कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एड़ी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या एवं अन्य जटिल और जीर्ण रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया।

आयुर्वेद चिकित्सा की अत्यंत प्रभावी पद्धति “अग्निकर्म” के माध्यम से विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. वीरेंद्र सिंह हाडा द्वारा इस शिविर में कोण, पुराने दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एड़ी का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन और घुटनों के दर्द जैसी समस्याओं का उपचार किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रोगी पहुँचे और उन्होंने उपचार के बाद राहत महसूस की।

21 अप्रैल से होगा मेगा मल्टीस्पेशियलिटी आयुर्वेद चिकित्सा शिविर :
अप्रैल माह में एक और विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 21 अप्रैल से आयोजित होने वाले इस मेगा अन्तरंग मल्टीस्पेशियलिटी आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद की सभी प्रमुख चिकित्सा विधाओं के माध्यम से रोगियों का उपचार किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम विभिन्न रोगों के लिए परामर्श और उपचार उपलब्ध कराएगी।

Related posts:

ऑक्सीजन केअर सेंटर का शुभारंभ

उदयपुर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

Vedanta’s 3D Strategy to Double Company Size through Demerger, Diversification & Deleveraging

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

सीताराम जाट ने लिया राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा

Atypical Advantage and Nexus Select Malls Unite for an Inclusive Independence Day Celebration

हिन्दुस्तान जिंक को खान मंत्रालय द्वारा ‘5 स्टार रेटेड माइंस’का पुरस्कार

HINDUSTAN ZINC AND AIFF LAUNCH INDIA’S PREMIER GIRLS FOOTBALL ACADEMY

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

Hindustan Zinc Secures Top 1% Ranking in S&P Global Sustainability Yearbook 2025

सांवलियाजी मंदिर में जल्द सुधरेगी व्यवस्थाएं, नए अध्यक्ष नजर आए एक्शन मोड में