उदयपुर : आरोग्य समिति एवं राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार फुटा दरवाजा द्वारा आयोजित 40वें विशाल नि:शुल्क पंचदिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए।
शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस पंचकर्म चिकित्सा शिविर में विभिन्न आयुर्वेदिक पंचकर्म विधाओं द्वारा उपचार किया गया, जिनमें कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तिकर्म, विरेचन कर्म, नस्य कर्म और रक्तमोक्षण जैसी प्राचीन एवं प्रभावी चिकित्सा पद्धतियाँ शामिल थीं। इन उपचारों के माध्यम से कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एड़ी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या एवं अन्य जटिल और जीर्ण रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सा की अत्यंत प्रभावी पद्धति “अग्निकर्म” के माध्यम से विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. वीरेंद्र सिंह हाडा द्वारा इस शिविर में कोण, पुराने दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एड़ी का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन और घुटनों के दर्द जैसी समस्याओं का उपचार किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रोगी पहुँचे और उन्होंने उपचार के बाद राहत महसूस की।
21 अप्रैल से होगा मेगा मल्टीस्पेशियलिटी आयुर्वेद चिकित्सा शिविर :
अप्रैल माह में एक और विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 21 अप्रैल से आयोजित होने वाले इस मेगा अन्तरंग मल्टीस्पेशियलिटी आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद की सभी प्रमुख चिकित्सा विधाओं के माध्यम से रोगियों का उपचार किया जाएगा। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम विभिन्न रोगों के लिए परामर्श और उपचार उपलब्ध कराएगी।