क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

उदयपुर। भारत की बेहद भरोसेमंद फर्टिलिटी चेन में शामिल क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में अपना नया सेंटर शुरू किया है। शहर में इस सेंटर की पेशकश के साथ हर्शिता जैन और धीरज जैन द्वारा 2019 में शुरू की गई क्रिस्टा आईवीएफ बांझपन की समस्या का उपचार सभी जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराना चाहती है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र या राज्य से हों।
उदयपुर के सेंटर का मार्गदर्शन डॉ. अर्चना जैन द्वारा किया जा रहा है जिन्हें बांझपन संबंधित उपचार में लंबा अनुभव है। संतान की चाहत रखने वाले दंपतियों की मदद के लिए विश्वस्तरीय उपचार मुहैया कराने में सक्षम इस सेंटर में आईवीएफ, आईयूआई, एम्ब्रायोलॉजी और सरोगेसी जैसे विभिन्न उपचार की सुविधा है और वे बेहद प्रभावी एवं किफायती हैं। आईवीएफ उपचार का खर्च हरेक बांझपन मामले के लिए अलग अलग है और यह खर्च जरूरी स्टिमुलेशन की मात्रा, शुक्राणु दानदाता, शुक्राणुओं की फ्रीजिंग, लेजर एसिस्टेड हैचिंग, आईसीएसआई, टेसा आदि जैसे उन्नत फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के इस्तेमाल जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। उदयपुर सेंटर में विभिन्न तरह की बांझपन समस्याओं के निदान के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध है।
क्रिस्टा आईवीएफ की सह-संस्थापक हर्शिता जैन ने कहा कि क्रिस्टा आईवीएफ का मिशन बांझपन उपचार चाहने वाले दंपतियों को किफायती और श्रेष्ठ उपचार मुहैया कराना है। उदयपुर में इस नए सेंटर के साथ, हमें उम्मीद है कि बांझपन की समस्या का उपचार सभी के लिए सुलभ और किफायती होगा। अनुभवी चिकित्सकों की हमारी टीम भारत में 30 से ज्यादा केंद्रों पर 85 प्रतिशत उपचार सफलता दर में सक्षम रही है। हम गुणवत्ता, मरीज सुरक्षा के साथ कोई समझौता किए बगैर बांझपन उपचार मुहैया कराना चाहते हैं और विश्वास है कि यह नया सेंटर संतान सुख की चाहत रखने वाले दंपतियों के लिए उम्मीद की किरण साबित होगा। उदयपुर में शुरू हुआ नया सेंटर अगले 9 महीनों में 12 नए सेंटर खोलने के कंपनी के लक्ष्य का हिस्सा है। कंपनी महज दो साल में पूरे देश के 100 शहरों में अपनी उपस्थिति कायम कर प्रख्यात फर्टिलिटी उपचार प्रदाताओं में से एक बनना चाहती है।

Related posts:

Hindustan Zinc receives CSR Leadership Award

ZINC FOOTBALL ACADEMY ENDS 2020 ON A WINNING NOTE, CLAIMS FUTSAL CHAMPIONSHIP IN JAIPUR

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में किसान सम्मेलन आयोजित

HDFC Bank and CERSAI hostedan awareness programme on Central KYC Record Registry

पेटीएम की ‘ट्रेवल फेस्टिवल सेल’

70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project

Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category

इंवेस्को म्यूचुअल फंड ने इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का अनावरण किया

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया