क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

उदयपुर। भारत की बेहद भरोसेमंद फर्टिलिटी चेन में शामिल क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में अपना नया सेंटर शुरू किया है। शहर में इस सेंटर की पेशकश के साथ हर्शिता जैन और धीरज जैन द्वारा 2019 में शुरू की गई क्रिस्टा आईवीएफ बांझपन की समस्या का उपचार सभी जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराना चाहती है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र या राज्य से हों।
उदयपुर के सेंटर का मार्गदर्शन डॉ. अर्चना जैन द्वारा किया जा रहा है जिन्हें बांझपन संबंधित उपचार में लंबा अनुभव है। संतान की चाहत रखने वाले दंपतियों की मदद के लिए विश्वस्तरीय उपचार मुहैया कराने में सक्षम इस सेंटर में आईवीएफ, आईयूआई, एम्ब्रायोलॉजी और सरोगेसी जैसे विभिन्न उपचार की सुविधा है और वे बेहद प्रभावी एवं किफायती हैं। आईवीएफ उपचार का खर्च हरेक बांझपन मामले के लिए अलग अलग है और यह खर्च जरूरी स्टिमुलेशन की मात्रा, शुक्राणु दानदाता, शुक्राणुओं की फ्रीजिंग, लेजर एसिस्टेड हैचिंग, आईसीएसआई, टेसा आदि जैसे उन्नत फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के इस्तेमाल जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। उदयपुर सेंटर में विभिन्न तरह की बांझपन समस्याओं के निदान के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध है।
क्रिस्टा आईवीएफ की सह-संस्थापक हर्शिता जैन ने कहा कि क्रिस्टा आईवीएफ का मिशन बांझपन उपचार चाहने वाले दंपतियों को किफायती और श्रेष्ठ उपचार मुहैया कराना है। उदयपुर में इस नए सेंटर के साथ, हमें उम्मीद है कि बांझपन की समस्या का उपचार सभी के लिए सुलभ और किफायती होगा। अनुभवी चिकित्सकों की हमारी टीम भारत में 30 से ज्यादा केंद्रों पर 85 प्रतिशत उपचार सफलता दर में सक्षम रही है। हम गुणवत्ता, मरीज सुरक्षा के साथ कोई समझौता किए बगैर बांझपन उपचार मुहैया कराना चाहते हैं और विश्वास है कि यह नया सेंटर संतान सुख की चाहत रखने वाले दंपतियों के लिए उम्मीद की किरण साबित होगा। उदयपुर में शुरू हुआ नया सेंटर अगले 9 महीनों में 12 नए सेंटर खोलने के कंपनी के लक्ष्य का हिस्सा है। कंपनी महज दो साल में पूरे देश के 100 शहरों में अपनी उपस्थिति कायम कर प्रख्यात फर्टिलिटी उपचार प्रदाताओं में से एक बनना चाहती है।

Related posts:

Vedanta’s 100-bed Covid Hospitals in Dariba and Barmer is being designed by HOSMAC

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

Hindustan Zinc Raises Awareness on Water Conservation through 18 Street Plays

National Energy Conservation Day: Hindustan Zinc announces energy savings of over 0.8 million GJ in ...

Hindustan Zinc commits to ‘Long-term target to reach net-zero emissions by 2050’ in alignment with S...

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

Mahindra BLAZO establishes itself as the country’s most fuel-efficient truck within 3 years of launc...

SIDBI joins hands with Govt. of Rajasthan for the development of MSME ecosystem in the State

Over 7.2 Lakh youth trained through HDFC Bank Parivartan’s Skill Development and Livelihood Enhancem...

एचडीएफसी बैंक का लाभ 26.8 प्रतिशत बढा

एमवे ने अपने डायरेक्ट सेलर्स और उनके उपभोक्ताओं के सहयोग के लिए डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाया

कोटक सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए मार्केट आउटलुक जारी किया