फतहसागर पाल पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम

उदयपुर। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 15 अगस्त तक प्रस्तावित हर घर तिरंगा- 2024 अभियान के दौरान फतहसागर पाल पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से देशभक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल पर रविवार की शाम पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से देशभक्ति संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लाखा वारसिंह ने अलगोजा ढोलक के साथ कच्छी भजनों में गांव देहात में प्रचलित देश भक्ति को गीत ‘‘तिरंगों पांजी  सान आ, तिरंगों पांजी जान आ…..’’, ‘‘भारत मुही जो वालोता वन आ। भारत मुहिजो मिट्ठू वतन आ, भारत पांजो देस रे…..’’ के माध्यम से व्यक्त किया। उसके बाद मिर्जा अकबर द्वारा ‘‘मेरा भारत देश है महान’’ तथा ‘‘अमर आजादी आई रे मूंगा मौला री….’’ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। बाड़मेर से आए गाजी खां मांगणियार एवं दल द्वारा घूम तिरंगा घूम, खादी रो चरखो घूम….’’ प्रस्तुत किया। उसके बाद गोवर्धन नाथ कालबेलिया दल द्वारा कालबेलिया नृत्य प्रस्तुति दी गई। अंत में म्यूजिक मेकर्स ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। सिंगर मुरलीधर एवं डी.सी. चौहान द्वारा प्रीत जहां की रीत सदा…., जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया…, हर कर्म अपना करेंगे… प्रस्तुत किया तो दर्शक रोमांचित हो उठे। उसके बाद मेरा रंग दे बसंती चोला…., कर चले हम फिदा… देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। उसके बाद सिंगर नीतू द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगो प्रस्तुत किये, जिसे सुन दर्शक मोहित हो गये। उसके बाद देश रंगीला-रंगीला, सुनो गौर से दुनिया वालो… गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्ति राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद थे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चांदवानी ने किया।
केंद्र के पवन अमरावत उपनिदेशक (कार्यक्रम)  ने बताया कि केन्द्र द्वारा 13 अगस्त की सुबह फतहसागर से विद्याभवन उच्च माध्यमिक विद्यालय तक भव्य तिरंगा रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा स्वतंत्रता सैनानियों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही अजमेर, डूंगरपुर, राजसमंद में तिरंगा रैली, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जोधपुर में 13 अगस्त को भव्य तिरंगा रैली तथा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 एवं 15 अगस्त को सूचना केन्द्र में देश की आजादी हेतु शहीद देशभक्तों के उपर बनाए गए पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  इसी क्रम में 14 एवं 15 अगस्त को बागोर की हवेली एवं शिल्पग्राम मुख्य द्वार को तिरंगामयी लाईटों से सजाया जाएगा। अमरावत ने
आमजन से आह्वान किया जाता है कि सभी अपनी फोटो तिरंगे के साथ लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करें।

Related posts:

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: उदयपुर लेकसिटी वारियर व दिल्ली चैलेंजर्स ने मुकाबले जीते

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

Anil Agarwal Foundation's flagship Nand Ghar crosses 8,000 mark across 15 states

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित

जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवताओं का निवास होता है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

नारायण सेवा संस्थान के 43वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह में दिव्यांगता का अधूरापन मिटेगा, गृहस्थ बंधन से...

Hindustan Zinc conferred with prestigious ‘5 Star Rated Mines’ award by Ministry of Mines

उदयपुर में बुधवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित

कार पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, 4 की मृत्यु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *