कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष सैशन आयोजित

उदयपुर। आने वाली पीढिय़ों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के प्रयास में डाबर की ओर से कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक डाबर वीटा ने एक विशाल जागरुकता अभियान का आयोजन किया। इसके माध्यम से बच्चों को उनकी सेहत से जुड़े सात पहलुओं जैसे अच्छा डाइजेशन, रेस्पीरेटरी हेल्थ, मजबूत हड्डियों एवं मांसपेशियों, ताकत, स्टैमिना, और बेहतर इम्युनिटी के बारे में जागरुक किया गया। अभियान उदयपुर के फील्ड क्लब, क्रिकेट अकादमी में आयोजित हुआ, जिसमें 100 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्टेमिना और मजबूत इम्युनिटी के साथ-साथ बेसिक हाइजीन एवं सेहतमंद आहार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें डाबर वीटा से युक्त स्पेशल हेल्थ किट भी दी गई। इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के मैनेजर कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस दिनेश कुमार, विख्यात आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर, डॉ. परमेश्वर अरोरा, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी के विवेक शर्मा, विक्रमसिंह चौहान, अनिल सौंधी, हेमेन्द्रसिंह उपस्थित थे।


दिनेश कुमार ने कहा कि आजकल बच्चे पढ़ाई से लेकर खेलों और एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टीविटीज़ में अच्छा परफोर्मेन्स देना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें संतुलित एवं पोषक आहार की जरूरत है, ताकि उनका विकास ठीक से हो सके। एक कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक में सभी ज़रूरत विटामिन, मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं, जो आमतौर पर हमारे रोज़मर्रा के आहार से पूरे नहीं हो पाते। डाबर वीटा ऐसी हेल्थ ड्रिंक है जो बढ़ते बच्चों को सभी जरूरी पोषक तत्व उपलब्ध कराती है। डाबर के 138 सालों के भरोसे, गुणवत्ता और अनुभव पर आधारित डाबर वीटा 30 आयुर्वेदिक बूस्टर्स के गुणों से भरपूर है। इसमें मौजूद अश्वगंधा, गिलोय, ब्राह्मी और शंखपुष्पी बच्चों की सेहत से जुड़ी 7 जरूरतों को पूरा करते हैं जैसे शरीर का विकास, दिमाग का विकास, स्टेमिना और ताकत, मजबूत हड्डियां एवं मांसपेशियां तथा अच्छा डाइजेशन एवं रेस्पीरेटरी हेल्थ। इस तरह यह ड्रिंक बच्चों को स्वस्थ बनाने में मदद करती है। साथ ही इसका स्वादिष्ट चॉकलेटी टेस्ट बच्चों को खूब लुभाता है।
दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए संतुलित एवं पोषक आहार के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए डाबर वीटा ने देशभर की जानी-मानी स्पोट्र्स एकेडमियों/ विद्यालय के साथ हाथ मिलाया है। इस अभियान के माध्यम से बच्चों को सेहतमंद आहार के बारे में शिक्षित किया जा रहा है जो उनके शरीर एवं दिमाग के विकास तथा हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं। इसके अलावा स्टेमिना और अच्छी इम्युनिटी होना भी बच्चों के विकास के लिए बहुत अधिक मायने रखता है। श्री कुमार ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
डॉ. परमेश्वर अरोरा ने कहा कि संतुलित आहार जैसे फलों, सब्जियों, साबूत अनाज के साथ-साथ अच्छी हेल्थ ड्रिंक बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बच्चों को खास मैक्रो, माइक्रो एवं फाइटो (पौधों से मिलने वाले विशे पोषक तत्व) न्यूट्रिएन्ट्स की जरूरत होती है। आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर ऐसे ही पोषक तत्व डाबर वीटा को कम्पलीट हेल्थ ड्रिंक बनाते हैं जैसे आंवला और अश्वगंधा इम्युनिटी बढ़ाकर कई बीमारियों से लडऩे में मदद करते हैं, ब्राह्मी और शंखपुष्पी बच्चों की एकाग्रता एवं लर्निंग की क्षमता बढ़ाते हैं। इसी तरह द्रक्षा एंटी-ऑक्सीडेन्ट की तरह काम करता है और रोजमर्रा में शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है।

Related posts:

रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

HDFC Bank inaugurates blood storage unit in Udaipur

पॉलीबियन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया

Hindustan Zinc partners with Institute of Chartered Accountant of India for the National Conference ...

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली एवं आमसभा रविवार को

भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 दिसंबर को उदयपुर में

बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने म...

मेवाड़ आरंभकाल से ही धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा : लक्ष्यराजसिंह मेव...

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 29 जून से

गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा देहात जिला का प्रदर्शन

किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में नवीन परिवर्तनों को लेकर व्याख्यान

समाजसेवी मल्हारा ने मृत्यु उपरांत देहदान और नेत्रदान किया