डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स एक मंच पर मिलेंगे लेकसिटी में

– उदयपुर में नेक्सनोज़ 2025 का आयोजन होगा –

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय स्थित स्वर्ण जयंती गेस्ट हाउस सभागार में नेक्सनोज़ 2025 (निर्माण एक्सपो एवं नॉलेज सेशन) की औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर भवन निर्माण क्षेत्र के तीन प्रमुख स्तंभ डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स पहली बार एक हीमंच पर एकत्र हुए। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें डॉ. अविनाश पंवार-नोडल अधिकारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, दिनेश कोठारी-चेयरमैन उदयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन, आर्किटेक्ट संजीव गुप्ते-चेयरमैन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स उदयपुर, आर्किटेक्ट वेणुगोपाल मदुरी-चेयरमैन आईआईआईडी उदयपुर, इंजीनियर पुरुषोत्तम पालीवाल-चेयरमैन आईईए उदयपुर, इंटीरियर डिज़ाइनर मीता रैना-संरक्षक नेक्सनोज़ आदि के साथ कई विख्यात वास्तुकार, बिल्डर और कई उद्यमी शामिल हुए।

आयोजक डिजाइनर कंचन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेक्सनोज़ की शुरुआत 2018 में उदयपुर से ही हुई थी, और इस वर्ष इसका आठवां आयोजन 19, 20 और 21 दिसंबर 2025 को शुभकेसर गार्डन, उदयपुर में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भवन निर्माण, इंटीरियर डेकोरेशन और रियल एस्टेट से जुड़ी देशभर की प्रमुख कंपनियां अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी।
हर वर्ष इस एक्सपो को उदयपुर और आस-पास के शहरों से करीब 6000 दर्शक देखने आते हैं। इसके साथ ही, एक तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर से लगभग 125 आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स और इंटीरियर डिज़ाइनर्स भाग लेते हैं। उदयपुर से भी बड़ी संख्या में पेशेवर इस आयोजन से जुड़ते हैं, जिससे यह आंकड़ा कुल मिलाकर 350 से अधिक प्रतिभागियों तक पहुंचता है। इस वर्ष इसमें और भी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। आर्किटेक्ट अपूर्व अजमेरा ने इसे उदयपुर के निर्माण क्षेत्र के लिए एक नवोन्मेषी और सहयोगात्मक मंच बताया। इस आयोजन का शैक्षणिक सहयोग कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।

Related posts:

डॉ. यादव को साहित्यिक सम्मान

पिछले 10 वर्षो में 71 अरब लीटर पानी रीसाइकल कर हिंदुस्तान जिंक ने शुद्ध जल पर निर्भरता 28 प्रतिशत कम...

जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया

Hindustan Zinc’s Social Investment Grows 112% Since 2015,Surpassing ₹1,750 Crore

विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशजी व डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट

चैम्पियन प्राइम सैलून का उद्घाटन

लेनोवो ने हाई-परफॉरमेंस टैबलेट और लैपटॉप में पोर्टफोलियो का विस्तार किया

ओंकारेश्वर में वंशावली लेखन प्रथा के संरक्षण का संकल्प

उदयपुर में कोरोना के रोगियों का प्रतिदिन घटता ग्राफ़ उत्साहवर्धक, बुधवार को प्रतिशत घट कर 10.16 हुआ

Hindustan Zinc champions cutting-edge zinc product portfolio at Galvanizing Conference in Malaysia

राजस्थान विद्यापीठ में दो दिवसीय 47 वें अखिल भारतीय लेखांकन सम्मेलन के महाकुंभ का आगाज

देबारी मंडल द्वारा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत