डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स एक मंच पर मिलेंगे लेकसिटी में

– उदयपुर में नेक्सनोज़ 2025 का आयोजन होगा –

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय स्थित स्वर्ण जयंती गेस्ट हाउस सभागार में नेक्सनोज़ 2025 (निर्माण एक्सपो एवं नॉलेज सेशन) की औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर भवन निर्माण क्षेत्र के तीन प्रमुख स्तंभ डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स पहली बार एक हीमंच पर एकत्र हुए। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें डॉ. अविनाश पंवार-नोडल अधिकारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, दिनेश कोठारी-चेयरमैन उदयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन, आर्किटेक्ट संजीव गुप्ते-चेयरमैन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स उदयपुर, आर्किटेक्ट वेणुगोपाल मदुरी-चेयरमैन आईआईआईडी उदयपुर, इंजीनियर पुरुषोत्तम पालीवाल-चेयरमैन आईईए उदयपुर, इंटीरियर डिज़ाइनर मीता रैना-संरक्षक नेक्सनोज़ आदि के साथ कई विख्यात वास्तुकार, बिल्डर और कई उद्यमी शामिल हुए।

आयोजक डिजाइनर कंचन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेक्सनोज़ की शुरुआत 2018 में उदयपुर से ही हुई थी, और इस वर्ष इसका आठवां आयोजन 19, 20 और 21 दिसंबर 2025 को शुभकेसर गार्डन, उदयपुर में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भवन निर्माण, इंटीरियर डेकोरेशन और रियल एस्टेट से जुड़ी देशभर की प्रमुख कंपनियां अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी।
हर वर्ष इस एक्सपो को उदयपुर और आस-पास के शहरों से करीब 6000 दर्शक देखने आते हैं। इसके साथ ही, एक तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर से लगभग 125 आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स और इंटीरियर डिज़ाइनर्स भाग लेते हैं। उदयपुर से भी बड़ी संख्या में पेशेवर इस आयोजन से जुड़ते हैं, जिससे यह आंकड़ा कुल मिलाकर 350 से अधिक प्रतिभागियों तक पहुंचता है। इस वर्ष इसमें और भी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। आर्किटेक्ट अपूर्व अजमेरा ने इसे उदयपुर के निर्माण क्षेत्र के लिए एक नवोन्मेषी और सहयोगात्मक मंच बताया। इस आयोजन का शैक्षणिक सहयोग कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।

Related posts:

शिया दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिं...

स्विगी ने उदयपुर में की ‘बोल्ट’ सर्विस की शुरुआत

हिन्दुस्तान जिंक ने मलेशिया में ग्लोबल गैल्वनाइजिंग कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व कर सस्टेनेबल...

विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ 

वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह

पुलिस दिवस पर एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित

संध्या रासकतला बनी अप्रतिबंधित श्रेणी में भारत की पहली महिला खान प्रबंधक

Born to Covid positive mother, at barely 30 weeks , premature baby beat odds to survive at Jivanta ...

वीआईएफटी के स्टूडेंट कर रहे हैं ‘हम नहीं सुधरेंगे’ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक

छात्रावास निर्माण में विशाल आर्थिक सहयोग

पिम्स उमरड़ा में एक सप्ताह के भीतर दो बच्चियों की बड़ी व सफल सर्जरी हुई