डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स एक मंच पर मिलेंगे लेकसिटी में

– उदयपुर में नेक्सनोज़ 2025 का आयोजन होगा –

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय स्थित स्वर्ण जयंती गेस्ट हाउस सभागार में नेक्सनोज़ 2025 (निर्माण एक्सपो एवं नॉलेज सेशन) की औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर भवन निर्माण क्षेत्र के तीन प्रमुख स्तंभ डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स पहली बार एक हीमंच पर एकत्र हुए। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें डॉ. अविनाश पंवार-नोडल अधिकारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, दिनेश कोठारी-चेयरमैन उदयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन, आर्किटेक्ट संजीव गुप्ते-चेयरमैन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स उदयपुर, आर्किटेक्ट वेणुगोपाल मदुरी-चेयरमैन आईआईआईडी उदयपुर, इंजीनियर पुरुषोत्तम पालीवाल-चेयरमैन आईईए उदयपुर, इंटीरियर डिज़ाइनर मीता रैना-संरक्षक नेक्सनोज़ आदि के साथ कई विख्यात वास्तुकार, बिल्डर और कई उद्यमी शामिल हुए।

आयोजक डिजाइनर कंचन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेक्सनोज़ की शुरुआत 2018 में उदयपुर से ही हुई थी, और इस वर्ष इसका आठवां आयोजन 19, 20 और 21 दिसंबर 2025 को शुभकेसर गार्डन, उदयपुर में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भवन निर्माण, इंटीरियर डेकोरेशन और रियल एस्टेट से जुड़ी देशभर की प्रमुख कंपनियां अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी।
हर वर्ष इस एक्सपो को उदयपुर और आस-पास के शहरों से करीब 6000 दर्शक देखने आते हैं। इसके साथ ही, एक तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें देशभर से लगभग 125 आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स और इंटीरियर डिज़ाइनर्स भाग लेते हैं। उदयपुर से भी बड़ी संख्या में पेशेवर इस आयोजन से जुड़ते हैं, जिससे यह आंकड़ा कुल मिलाकर 350 से अधिक प्रतिभागियों तक पहुंचता है। इस वर्ष इसमें और भी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। आर्किटेक्ट अपूर्व अजमेरा ने इसे उदयपुर के निर्माण क्षेत्र के लिए एक नवोन्मेषी और सहयोगात्मक मंच बताया। इस आयोजन का शैक्षणिक सहयोग कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।

Related posts:

शहरी बाढ़ प्रबंधन और बांध सुरक्षा एक एकीकृत दृष्टिकोण पर एक दिवसीय सेमिनार

Rajasthan CM visits FlixBus HQ, discusses investment, job creation, digital empowerment of bus opera...

बाप-बेटे पर तलवार-लाठी से हमला करने के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 डिटेन

भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट की

प्रौद्योगिकी 'सबका साथ सबका विकास' अर्जित करने का सेतु है: प्रधानमंत्री

सीम्स अस्पताल मे एक आटो-चालक पिता के दो वर्षीय बच्चे का लिवर प्रत्यारोपण

फिनो मैनेज़्ड ईमित्रा प्वाईंट्स से 130 करोड़ रु. से ज्यादा निकाले

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

DS Group recognized for the Water Conservation initiative at Rajasthan

हिंदुस्तान जिंक ने भारत के सबसे अधिक भार वाले ट्रांसमिशन स्टील पोल स्ट्रक्चर के लिए जिंक की आपूर्ति ...

अमिताभ बच्चन बने बीकाजी के ब्राण्ड एम्बेसेडर

नारायण सेवा संस्थान का कन्या पूजन समारोह 11 को, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट 15 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *