श्रीमाली समाज की डिजिटल क्रांति: एक क्लिक पर होगा 25000 समाजजनों का डेटा 

वैवाहिक रिश्तों में आएगी तेजी, योग्य जीवनसाथी की तलाश होगी आसान, 3 अगस्त से होगी शुरुआत
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
डिजिटल इंडिया अभियान को अपनाते हुए श्री श्रीमाली समाज संस्था, मेवाड़ द्वारा एक अभिनव पहल के तहत समाज की पहली डिजिटल डायरेक्टरी का शुभारंभ किया जा रहा है। यह डायरेक्टरी 3 अगस्त से औपचारिक रूप से शुरू होगी, जिसमें समाज उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले के लगभग 25,000 से अधिक सदस्यों का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। 3 अगस्त से डिजिटल डायरेक्टरी में डेटा एंट्री का कार्य शुरू होगा।
समाज के अध्यक्ष श्री दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि वर्तमान युग डिजिटल क्रांति का युग है और समाज की सशक्त उपस्थिति डिजिटल माध्यमों पर होनी चाहिए। यह योजना श्रीमाली समाज को तकनीकी रूप से एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “समाज के प्रत्येक सदस्य की जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहीत करने से न केवल आपसी संवाद और संपर्क सुलभ होगा, बल्कि समाज के विभिन्न आयोजन, मदद, और समन्वय कार्यों में भी सुविधा मिलेगी।”
डायरेक्टरी का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य समाज में वैवाहिक रिश्तों को सुगम बनाना भी है। वर्तमान में समाज में उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश में अनेक परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से समाज के युवाओं की शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक जानकारी, पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि एक ही मंच पर उपलब्ध होगी, जिससे रिश्तों को जोड़ने में सहूलियत होगी।
डायरेक्टरी का उद्देश्य सिर्फ एक आंकड़ा संग्रहण नहीं है, बल्कि यह समाज के सभी वर्गों को डिजिटल माध्यम से जोड़ने का एक प्रयास है। युवा, बुजुर्ग, विद्यार्थी, व्यापारी, गृहिणी सभी को इसमें स्थान मिलेगा। इसके माध्यम से रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, सहायता जैसे क्षेत्रों में भी नेटवर्किंग की जा सकेगी। समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे श्रीमाली समाज के भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया है। डिजिटल डायरेक्टरी में डेटा एंट्री के लिए समय समय पर विशेष ऑनलाइन फॉर्म, सहायता केंद्र और डोर टू डोर जाकर एंट्री के लिए प्रतिनिधियों द्वारा व्यवस्था को जाएगी।

Related posts:

श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन

हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”

कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की

‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन, हरित दृष्टिकोण तथा उदयपुर के लिए सीख’ पर वार्ता आयोजित

सिलीगुड़ी में नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर

पिम्स हॉस्पिटल में भोजननली की सफल सर्जरी

ज्ञान प्राप्ति के लिए ध्यान परमोपयोगी

कॉर्पोरेट जगत में वेदांता केयर्स द्वारा देश में सबसे बडा टीकाकरण अभियान

रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

कोरोना योद्धा महिला शक्ति का सम्मान

गोडान में 150 राशन किट वितरित