श्रीमाली समाज की डिजिटल क्रांति: एक क्लिक पर होगा 25000 समाजजनों का डेटा 

वैवाहिक रिश्तों में आएगी तेजी, योग्य जीवनसाथी की तलाश होगी आसान, 3 अगस्त से होगी शुरुआत
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
डिजिटल इंडिया अभियान को अपनाते हुए श्री श्रीमाली समाज संस्था, मेवाड़ द्वारा एक अभिनव पहल के तहत समाज की पहली डिजिटल डायरेक्टरी का शुभारंभ किया जा रहा है। यह डायरेक्टरी 3 अगस्त से औपचारिक रूप से शुरू होगी, जिसमें समाज उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले के लगभग 25,000 से अधिक सदस्यों का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। 3 अगस्त से डिजिटल डायरेक्टरी में डेटा एंट्री का कार्य शुरू होगा।
समाज के अध्यक्ष श्री दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि वर्तमान युग डिजिटल क्रांति का युग है और समाज की सशक्त उपस्थिति डिजिटल माध्यमों पर होनी चाहिए। यह योजना श्रीमाली समाज को तकनीकी रूप से एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “समाज के प्रत्येक सदस्य की जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहीत करने से न केवल आपसी संवाद और संपर्क सुलभ होगा, बल्कि समाज के विभिन्न आयोजन, मदद, और समन्वय कार्यों में भी सुविधा मिलेगी।”
डायरेक्टरी का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य समाज में वैवाहिक रिश्तों को सुगम बनाना भी है। वर्तमान में समाज में उपयुक्त जीवनसाथी की तलाश में अनेक परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से समाज के युवाओं की शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक जानकारी, पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि एक ही मंच पर उपलब्ध होगी, जिससे रिश्तों को जोड़ने में सहूलियत होगी।
डायरेक्टरी का उद्देश्य सिर्फ एक आंकड़ा संग्रहण नहीं है, बल्कि यह समाज के सभी वर्गों को डिजिटल माध्यम से जोड़ने का एक प्रयास है। युवा, बुजुर्ग, विद्यार्थी, व्यापारी, गृहिणी सभी को इसमें स्थान मिलेगा। इसके माध्यम से रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, सहायता जैसे क्षेत्रों में भी नेटवर्किंग की जा सकेगी। समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे श्रीमाली समाज के भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया है। डिजिटल डायरेक्टरी में डेटा एंट्री के लिए समय समय पर विशेष ऑनलाइन फॉर्म, सहायता केंद्र और डोर टू डोर जाकर एंट्री के लिए प्रतिनिधियों द्वारा व्यवस्था को जाएगी।

Related posts:

शिल्पग्राम महोत्सव में स्टोन के बड़े एस्ट्रो साइन और मुखौटे होंगे आकर्षण के केंद्र

वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में मरीज की सफल ब्रोंकोस्कोपी

मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

Hindustan Zinc receives renewable power from Serentica’s 180 MW Solar Project

लोसिंग में पिपलाज महारानी का दिव्य श्रंगार, 21 किलो की फूलमाला से किया गया अलौकिक श्रृंगार

Pluto Hospital Launches MISSO, Himmatnagar’s First AI-Based Robotic Joint Replacement System

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

मेटल्स के उत्पादन के साथ कला, संस्कृति और कलाकारों के सरंक्षण में भी हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण ...

National Energy Conservation Day: Hindustan Zinc announces energy savings of over 0.8 million GJ in ...

हिंदुस्तान जिंक की सखी पहल से सशक्त हो रही 25 हज़ार से अधिक ग्रामीण और आदिवासी महिलाएं

साई तिरूपति विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21 जून को