उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरां द्वारा गुरूवार को आरएमवी स्कूल, रेजीडेंसी स्कूल, महात्मा गांधी धानमंडी स्कूल तथा महिला जेल में सैनेट्री नैपकीन बांटे गये।
क्लब अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण व स्वच्छता अभियान के तहत जिन-जिन स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण नहीं हो रहा है, वहां डिस्ट्रिक्ट की तरफ से 200000 सेनेटरी नैपकिन बांटने का अभियान चलाया जा रहा है। रोटरी क्लब उदयपुर मीरां की तरफ से आज आरएमवी स्कूल में 500, रेजीडेंसी स्कूल में 300, महात्मा गांधी धानमंडी स्कूल में 350 लड़कियों को नैपकीन बांटे गए। उन्हें स्वच्छता के साथ कपड़े का उपयोग ना कर सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग की जानकारी दी गई। इसके अलावा क्लब द्वारा महिला जेल में भी सैनेट्री नैपकिन बांटे गए। इस अवसर पर सचिव अर्चना व्यास, अभियान की चेयरपर्सन पुष्पा कोठारी, विजयलक्ष्मी गलूंडिया तथा रिचा रूपल उपस्थित थीं।