उदयपुर : महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के न्यासी डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन किया। आगामी वर्ष का यह वार्षिक कैलेंडर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के प्रतीक मेवाड़ के गज को समर्पित है। महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा प्रकाशित कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर मेवाड़ के आराध्यदेव परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथजी के चित्र के साथ ही मेवाड़ के मूल नरेश बापा रावल, महर्षि हारीत राशि और लवाजमें के साथ हाथी पर ऐतिहासिक सवारियों के चित्रों को स्थान दिया गया है। अंतिम पृष्ठ पर ऐतिहासिक महत्व की जानकारियों के साथ कई प्राचीन फोटो, चित्रों और वर्तमान में हाथी अग्घड़ में लगे नवनिर्मित दो हाथियों के मॉडल को सम्मिलित किया गया है।
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन
